तीसरा टी-20: श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर 2-1 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शनिवार को 3 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 28 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस (86) के अर्धशतक की बदौलत 174/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवर में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आइए पूरे मैच पर एक नजर डाल लेते हैं।
श्रीलंका ने ऐसे हासिल की जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 18 रन के कुल स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा (8) के रूप में पहला झटका लग गया। उसके बाद मेंडिस (86) ने अर्धशतक जमाकर स्कोर को 174 तक पहुंचाने में मदद की। बांग्लादेश से तस्कीन अहमद और राशिद हुसैन ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में बांग्लादेश से रिशाद हुसैन (53) के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। श्रीलंका से नुवान तुषारा ने हैट्रिक सहित 5 विकेट झटके।
मेंडिस ने जमाया 14वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक रहा। वह 55 गेंदों में 156.36 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले। यह उनका बांग्लादेश टीम के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 8 पारियों में 54.00 की उम्दा औसत से 432 रन बनाए हैं।
मेंडिस ने पूरे किए अपने 1,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
मेंडिस ने अपनी पारी के दौरान 32वां रन बनाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,500 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं। उनसे पहले तिलकरत्ने दिलशान (1,889) और कुसल परेरा (1677) ने यह उपलब्धि हासिल कर रखी है। मेंडिस ने रनों के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने (1,493) को पीछे छोड़ा है। वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में श्रीलंका के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
तुषारा ने हैट्रिक लेकर निश्चित की बांग्लादेश की हार
श्रीलंका से तेज गेंदबाज तुषारा ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली। इससे बांग्लादेश की टीम बैकफुट पर आ गई। तुषारा ने पारी के चौथे और अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो (0), तीसरी पर तौहीद हृदोय (0) और चौथी गेंद पर महमदुल्लाह (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी की। इसके बाद उन्होंने सौम्य सरकार (11) और शोरीफुल इस्लाम (4) को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने 4 ओवर में 20 देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
तुषारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले 5वें श्रीलंकाई गेंदबाज
तुषारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के 5वें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा (2 बार), अकिला धनंजय और वनिंदु हसरंगा भी यह कारनाम कर चुके हैं। इसी तरह तुषारा बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाले मलिंगा के बाद श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज बने हैं। इसी तरह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली, नाथन एलिस, भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर और अफगानिस्तान के करीम जनत भी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में हैट्रिक ले चुके हैं।
रिशाद हुसैन ने जड़ा पहला अर्धशतक
बांग्लादेश के शुरुआती बल्लेबाजों के जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटने के बाद गेंदबाज रिशाद हुसैन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (53) जड़ा। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 26 गेंदों में पूरा किया। वह पारी में 30 गेंदों में 176.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 7 शानदार छक्के जड़े। उन्होंने मेहदी हसन (19) के साथ 44 और तस्कीन के साथ 41 रन की साझेदारी निभाई।