नुवान तुषारा ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक सहित चटकाए 5 विकेट, इस सूची में हुए शामिल
श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक सहित 5 विकेट चटकाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली हैट्रिक और पहला ही 5 विकेट हॉल रहा है। उन्होंने मैच के चौथे ओवर में हैट्रिक अपने नाम की। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तुषारा हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के 5वें गेंदबाज बने हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसे ली तुषारा ने हैट्रिक
श्रीलंका के कप्तान ने चौथे ओवर में तुषारा को गेंदबाजी करने के बुलाया। पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर इस तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को बोल्ड कर दिया। तीसरी गेंद पर तुषारा ने तौहीद हृदोय को भी क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अनुभवी महमुदुल्लाह भी उनकी गेंद समझ नहीं पाए और LBW आउट हो कर पवेलियन लौट गए। इस ओवर में तुषारा ने कोई रन भी नहीं दिया।
श्रीलंका के लिए हैट्रिक लेने वाले पांचवे गेंदबाज
तुषारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के 5वें गेंदबाज बन गए हैं। थिसारा परेरा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे। उन्होंने भारत के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उसके बाद लसिथ मलिंगा ने 2 बार यह कारनामा किया। अकिला धनंजया और वानिंदु हसरंगा भी श्रीलंका के लिए हैट्रिक ले चुके हैं। साल 2024 में यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा ली गई पहली हैट्रिक है।
तुषारा की गेंदबाजी पर एक नजर
तुषारा ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 20 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने सिर्फ 5 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 19.4 ओवर में 146 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई। उनके अलावा हसरंगा ने 2 विकेट अपने नाम किए। धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षाना और दासुन सनाका ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज बने तुषारा
तुषारा दीपक चाहर (6/7), कीमो पॉल (5/15) और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा (5/19) के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने हैं। श्रीलंका के किसी अन्य गेंदबाज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट हॉल भी नहीं लिया है। मुकाबले में श्रीलंका को 28 रन से जीत मिली। इसी के साथ उन्होंने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
तुषारा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
तुषारा ने पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2022 में खेला था। उन्होंने 8 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 19.72 की औसत से 11 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.97 की रही है। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इस मुकाबले से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 का रहा था। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलता नजर आएगा।