IPL 2023 के कुछ मैचों से बाहर हो सकते शीर्ष भारतीय खिलाड़ी- रिपोर्ट
साल 2022 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए प्रदर्शन के लिहाज से यादगार नहीं रहा था। पिछले साल भारत को पहले एशिया कप (टी-20 फॉर्मेट) में मुंह की खानी पड़ी और इसके बाद टी-20 विश्व कप में भी प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। टीम के लचर प्रदर्शन ने ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रिव्यू करने के लिए मजबूर किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष भारतीय खिलाड़ी IPL 2023 के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।
शीर्ष खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए बोर्ड की युक्ति
BCCI की रिव्यू मीटिंग में खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट, खिलाड़ियों की उपलब्धता, फिटनेस के मापदंडों और वनडे विश्व कप 2023 के लिए रोडमैप तैयार करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने आगामी ICC टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को लेकर अहम फैसला किया है। BCCI ने फैसला किया है कि फिट रखने के लिए कुछ खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सभी मैच खेलने से रोका जाएगा।
इसलिए शीर्ष खिलाड़ियों के फिट रखना चाहता है BCCI
BCCI के इस कदम से फैंस की चिंता बढ़ सकती है, लेकिन इसके पीछे की वजह गहरी है। इस साल ICC के दो बड़े टूर्नामेंट खेले जाएंगे, एक जून माह में और दूसरा अक्टूबर-नवंबर में। यही वजह है कि BCCI ने इन टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर काम करने का फैसला किया है। रविवार को हुई बैठक के बाद उम्मीद की जा रही है कि शीर्ष खिलाड़ी IPL 2023 के कुछ मैच मिस कर सकते हैं।
20 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट
BCCI द्वारा 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किए जाने का खुलासा किया गया। इनके नामों की घोषणा बाद में की जाएगी। यही 20 खिलाड़ी रोटेशन के तहत सभी मैचों में खेलेंगे। बोर्ड ने चयन के लिए 'यो-यो फिटनेस टेस्ट' के साथ 'डेक्सा टेस्ट' अनिवार्य किया है।
इन भारतीय खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम- रिपोर्ट
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शीर्ष पांच खिलाड़ी हैं, जो IPL के सभी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इन पांचों शीर्ष खिलाड़ियों का आगामी दोनों ICC टूर्नामेंटों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में होना लगभग तय है। ऐसे में BCCI चाहता है कि ये खिलाड़ी इन टूर्नामेंटों के लिए पूरी तरह से फिट और तरो-ताजा होकर भाग लें।
इसलिए IPL से खिलाड़ियों को दूर रखना चाहता है BCCI
IPL में एक खिलाड़ी को लगभग दो महीने तक फिट रहने की आवश्यकता होती है। लंबा और थकाऊ टूर्नामेंट होने के कारण खिलाड़ियों के दिमाग और शरीर पर काफी दबाव पड़ता है। BCCI चाहता है कि खिलाड़ियों के काम के दबाव को कम करने के लिए स्टार खिलाड़ी IPL के दौरान थोड़ा आराम करें। लगातार चोट से प्रभावित रहने वाले खिलाड़ियों पर IPL 2023 के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) और फ्रेंचाइजी द्वारा मिलकर निगरानी रखी जाएगी।