IPL 2022: कौन हैं लखनऊ सुपर जॉयंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अब तक आठ में से पांच मैच जीते हैं। बीती रात उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) को हराया था और मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। मोहसिन ने इसी सीजन IPL डेब्यू किया है और अब तक दो मुकाबले खेल चुके हैं। आइए जानते हैं कौन हैं मोहसिन और कैसा रहा है उनका सफर।
मुंबई के खिलाफ कैसी थी मोहसिन की गेंदबाजी?
मोहसिन ने बीती रात मुंबई के खिलाफ चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया था। उन्होंने चार में से दो ओवर किरोन पोलार्ड और तिलक वर्मा के सामने फेंके थे।
दो सीजन मुंबई इंडियंस के साथ रह चुके हैं संभल के रहने वाले मोहसिन
23 साल के मोहसिन उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। मोहसिन को 2020 में पहली बार IPL से जुड़ने का मौका मिला था। मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में मोहसिन को खरीदा था। 2021 में भी वह टीम के साथ ही रहे थे। दो सीजन तक मुंबई के साथ रहने के बावजूद मोहसिन को IPL डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।
LSG के सीजन के पहले मैच में किया था मोहसिन ने IPL डेब्यू
2022 की नीलामी में LSG ने मोहसिन पर दांव लगाया था और इस बार भी वह 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में ही बिके थे। LSG ने मोहसिन को खरीदने के साथ ही उन पर भरोसा भी दिखाया और सीजन के अपने पहले मैच में ही उनका डेब्यू करा दिया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में मोहसिन ने दो ओवर में 18 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।
2018 में किया था मोहसिन ने घरेलू क्रिकेट में डेब्यू
मोहसिन ने 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट डेब्यू किया था। लिस्ट-ए और टी-20 डेब्यू करने के बाद उन्हें फर्स्ट-क्लास डेब्यू के लिए दो साल का इंतजार करना पड़ा था। जनवरी 2020 में मोहसिन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के साथ अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था और उस मैच में दो विकेट लिए थे। यह अब तक उनका इकलौता फर्स्ट-क्लास मुकाबला है।
टी-20 और लिस्ट-ए में अच्छा रहा है मोहसिन का प्रदर्शन
मोहसिन अब तक 28 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 20.08 की बेहतरीन औसत के साथ 34 विकेट ले चुके हैं। टी-20 क्रिकेट में उनकी इकॉनमी 7.11 की रही है जो वाकई काफी शानदार है। लिस्ट-ए की बात करें तो वह 17 मैच खेल चुके हैं और लगभग 31 की औसत के साथ 26 विकेट ले चुके हैं। मोहसिन का लिस्ट-ए में 27 रन देकर छह विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।