वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
भारतीय टीम 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसकी तैयारियों के लिए आज भारतीय टीम इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच भी खेल रही है। पहली बार खेली जा रही WTC में भारत ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके फाइनल में जगह बनाई थी। इस बीच एक नजर उन पांच भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर डालते हैं, जिन्होंने WTC में अब तक सर्वाधिक विकेट लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रविचंद्रन अश्विन ने 13 मैचों में 20.88 की जबरदस्त गेंदबाजी औसत से कुल 67 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 14.71 की औसत के साथ कुल 32 विकेट चटकाए। उन्होंने चार मैचों की सीरीज में तीन फाइव विकेट हॉल भी लिए थे। बता दें अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन हाल ही में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले केवल चौथे भारतीय गेंदबाज बने थे।
इशांत शर्मा
इशांत शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। उन्होंने चैंपियनशिप में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 17.36 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है। फिलहाल एक दशक से अधिक के टेस्ट करियर में, इशांत ने 101 मैचों में 32.28 की औसत से 303 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से टेस्ट टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत 10 मैच खेले हैं, जिसमें 19.77 की औसत 36 विकेट ही लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक फाइव विकेट हॉल भी लिया है। वह इंजरी के कारण लम्बे समय से टेस्ट नहीं खेल सके हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिसंबर 2020 में खेला था। उसके बाद चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी नहीं खेल सके थे।
जसप्रीत बुमराह
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में छाप छोड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में भी प्रभावित किया है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत नौ मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.41 की औसत से 34 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने पारी में 6/27 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ, दो फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं। वह भारत की ओर से टेस्ट चैंपियनशिप में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उमेश यादव
अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत सात मैचों में 18.55 की उम्दा औसत से 29 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 53 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है। वह भी पिछले छह महीने से कोई टेस्ट नहीं खेल सके हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेला था। वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में चोटिल होकर बीच सीरीज से वापस लौट गए थे।