Page Loader
IPL 2025 में इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, आंकड़ों से जानिए प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने IPL 2025 में झटके सर्वाधिक विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 में इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, आंकड़ों से जानिए प्रदर्शन

Jun 04, 2025
12:25 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के खिताबी मुकाबले में मंगलवार (3 जून) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस सीजन में बल्लेबाजों के चौकों-छक्कों और रिकॉर्ड के बीच गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी धाक जमाई है। इनमें ज्यादातर तेज गेंदबाजों का खासा बोलबाला रहा। ऐसे में आइए IPL 2025 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर नजर डाल लेते हैं।

#1

प्रसिद्ध कृष्णा - 25 विकेट

इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में पहले पायदान पर गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे। उन्होंने कुल 15 मैचों में 19.52 की औसत और 8.27 की इकॉनमी से कुल 25 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन देकर 4 विकेट लेना रहा। उनकी स्ट्राइक रेट 14.16 की रही। उन्होंने इस प्रदर्शन के दम पर पर्पल कैप पर भी कब्जा जमाया।

#2

नूर अहमद - 24 विकेट

इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के प्रमुख स्पिनर नूर अहमद दूसरे पायदान पर रहे। उन्होंने कुल 14 मैच खेले, जिनमें 17.00 की औसत और 8.16 की इकॉनमी से कुल 24 विकेट लेने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट लेना रहा। उन्होंने कुल 408 रन खर्च किए और उनकी स्ट्राइक रेट 12.50 की रही।

#3

जोश हेजलवुड - 22 विकेट

इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में RCB के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चौथे नंबर पर रहे। उन्होंने कुल 12 मैच खेले, जिनमें 17.54 की औसत और 8.77 की इकॉनमी से कुल 22 विकेट लेने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट लेना रहा। उन्होंने इस संस्करण में कुल 332 रन खर्च किए और उनकी स्ट्राइक रेट 11.42 की रही।

#4

ट्रेंट बोल्ट - 22 विकेट

इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में मुंबई इंडियंस (MI) के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने कुल 16 मैच खेले, जिनमें 23.50 की औसत और 8.66 की इकॉनमी से कुल 22 विकेट लेने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 4 विकेट लेना रहा। उन्होंने कुल 517 रन खर्च किए और उनकी स्ट्राइक रेट 15.72 की रही।

#5

अर्शदीप सिंह - 21 विकेट

इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में PBKS के प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 5वें नंबर पर रहे। उन्होंने कुल 17 मैच खेले, जिसकी 16 पारियों में 24.66 की औसत और 8.88 की इकॉनमी से कुल 21 विकेट लेने में सफल रहे। इस दौरान वह कोई भी 4 या 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। उन्होंने कुल 518 रन खर्च किए और उनकी स्ट्राइक रेट 16.66 की रही।