इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रूट ने IPL 2021 में नहीं खेलने की बताई वजह
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया था। इस बीच रूट ने खुद को IPL के लिए उपलब्ध नहीं होने की वजह बताई है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
मैं IPL का हिस्सा बनने के लिए बेताब हूं- रूट
दरअसल, रूट ने राष्ट्रीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस बार IPL की नीलामी के लिए अपना नामांकन नहीं किया था। हालांकि, वह भारत की प्रतिष्ठित टी-20 लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं। रूट ने इस बारे में PTI से कहा, "यह बेहद मुश्किल फैसला था। मैं IPL का हिस्सा बनने के लिए बेताब हूं और उम्मीद है कि फिर मैं कुछ सीजन तक इसका हिस्सा बना रहूंगा।"
टी-20 विश्व कप खेलने की इच्छा जता चुके हैं रूट
हाल ही में रूट ने टी-20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जताई थी, ऐसे में उम्मीद थी कि वह IPL खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने कहा था, "मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि इंग्लैंड विश्व कप में अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ उतरे और हमें वहां जीतने का सबसे बेहतरीन मौका मिले। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं भी उस टीम का हिस्सा बन सकूं और टीम की जीत में अपना योगदान दे सकूं।"
ऐसा रहा है रूट का टी-20 करियर
इंग्लैंड और भारत के बीच 12 मार्च से चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए इंग्लिश टीम का ऐलान बीते गुरुवार को किया गया। मोर्गन की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम में रूट को नहीं चुना गया है। रूट 32 टी-20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 35.72 की औसत से 893 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 126.30 का रहा है।
जबरदस्त फॉर्म में हैं रूट
पिछले तीन टेस्ट में दो दोहरे शतक लगाने वाले रूट ने साल 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल खेले तीन टेस्ट में 114 की बेमिसाल औसत से 684 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 228 रन रहा है। पिछली छह पारियों में रूट के स्कोर 228, 01, 186, 11, 218 और 40 हैं। 13 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भी उनके प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं।