चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद जल्द वापसी करेंगे तमीम इकबाल
चोट के कारण लंबा समय मैदान से बाहर बिता चुके बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल अब वापसी के लिए तैयार हैं। बीते सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के इंडोर सुविधा में तमीम ने लगभग एक घंटे तक अभ्यास किया था। 06 अक्टूबर को आखिरी बार प्रतियोगी क्रिकेट खेलने वाले तमीम नए साल में बांग्लादेश की लिमिटेड ओवर्स घरेलू क्रिकेट से वापसी करने की तैयारी में हैं।
लगातार चोट के कारण मैदान से दूर हैं तमीम
तमीम ने टी-20 विश्व कप में नहीं खेलने का फैसला लिया था और फिर वह एवरेस्ट प्रीमियर लीग खेलने नेपाल गए थे। हालांकि, यहीं पर उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन अंगूठे की चोट ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। इसके बाद वह सलाह के लिए विदेश भी गए थे और अब दोबारा अभ्यास शुरु कर चुके हैं।
कुछ दिनों बाद तेज गेंदबाजों के खिलाफ शुरु करूंगा अभ्यास- तमीम
तमीम ने क्रिकबज को बताया कि वह लंबे समय बाद बल्लेबाजी कर रहे हैं और फिलहाल हल्का दर्द महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल मुझे दर्द से गुजरना होगा और बाद में यह सही हो जाएगा। कुछ दिनों बाद मैं ट्रेनिंग की क्षमता बढ़ा दूंगा और तेज गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास शुरु करूंगा। उसी समय पता चलेगा कि मैं कहां हूं। देखते हैं कि मैं BCL वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाउंगा या नहीं।"
आखिरी बार जुलाई में बांग्लादेश के लिए खेले थे तमीम
जुलाई में घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर होने वाले तमीम ने नेपाल की एवरेस्ट प्रीमियर लीग से वापसी की थी। घुटने की चोट के कारण उन्होंने जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच भी नहीं खेला था। वहीं अप्रैल में वह श्रीलंका दौरे पर भी चोटिल हुए थे और टेस्ट सीरीज मिस की थी। वह पाकिस्तान के खिलाफ हुई घरेलू वनडे और टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेले थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बांग्लादेश की टीम के दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में है। बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 05 जनवरी से होने वाले टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दोनों देशों के बीच 9 जनवरी से दूसरा और आखिरी टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
मुस्तफिजुर भी जल्द कर सकते हैं वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के बाद बाहर होने वाले मुस्तफिजुर रहमान भी वापसी की राह पर हैं। बीते रविवार को रहमान ने दोबारा अभ्यास शुरु किया था। वर्तमान समय में चल रही बांग्लादेश क्रिकेट लीग में भी रहमान हिस्सा नहीं ले सके हैं। फिलहाल वह 50 प्रतिशत क्षमता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। वह फिलहाल छोटे रन-अप और कम गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।