अंगूठे की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए तमीम इकबाल
अंगूठे में लगी चोट से उबर रहे बांग्लादेश के स्टार ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल को वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इस महीने के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से तमीम बाहर हो गए हैं। तमीम को भरोसा था कि वह टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे, लेकिन ताजा स्कैन में फिर से फ्रैक्चर सामने आने के कारण अब वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
सूजन खत्म नहीं होने पर कराए स्कैन में सामने आया फ्रैक्चर- तमीम
ESPNCricinfo के मुताबिक तमीम ने कहा कि उनका फ्रैक्चर तो पूरी तरह से ठीक हो गया था, लेकिन अंगूठे का सूजन खत्म नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा, "इसे देखते हुए हमने दोबारा एक्स-रे कराने का निर्णय लिया जिसमें पता चला कि फ्रैक्चर है। संभवत दो फ्रैक्चर थे, लेकिन पहले स्कैन में यह सामने नहीं आए थे। अब एक बार फिर से मैं अपनी अंगुली को हिला भी नहीं पा रहा हूं।"
चार हफ्तों से रिहैब कर रहे थे तमीम
पिछले चार हफ्तों से तमीम अंगूठे में लगी चोट से उबर रहे थे और उन्होंने इसके लिए रिहैब पूरा कर लिया था। हाल ही में उन्होंने शेरे बांग्ला स्टेडियम में तेज गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास भी शुरू कर दिया था। वह नेशनल क्रिकेट लीग के पांचवें राउंड में चट्टोग्राम डिवीजन के लिए खेलने का मन बना रहे थे। हालांकि, लगातार बढ़ रहे दर्द और सूजन ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।
आखिरी बार जुलाई में बांग्लादेश के लिए खेले थे तमीम
जुलाई में घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर होने वाले तमीम ने नेपाल की एवरेस्ट प्रीमियर लीग से वापसी की थी। हालांकि, अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वह इस लीग से भी बाहर हो गए थे। घुटने की चोट के कारण उन्होंने जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला था। अप्रैल में वह श्रीलंका दौरे पर भी चोटिल हुए थे और टेस्ट सीरीज मिस की थी।
बांग्लादेश दौरे पर है पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है। इस दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। दौरे की शुरुआत 19 नवंबर को पहले टी-20 मैच के साथ होगी। दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवंबर और अंतिम 22 नवंबर को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 04 दिसंबर से शुरु होगा।