Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी: तमिलनाडु की टीम का हुआ ऐलान, कार्तिक और सुंदर की हुई वापसी
दिनेश कार्तिक

विजय हजारे ट्रॉफी: तमिलनाडु की टीम का हुआ ऐलान, कार्तिक और सुंदर की हुई वापसी

Nov 23, 2021
09:36 pm

क्या है खबर?

अगले महीने होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने अपनी 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली तमिलनाडु की टीम में दिनेश कार्तिक और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है। अनुभवी कार्तिक की वापसी के बावजूद विजय शंकर को टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है। वहीं एन जगदीशन टीम के उपकप्तान हैं। पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।

टीम

मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में खेलने वाले सभी खिलाड़ी टीम में बरकरार

तमिलनाडु ने कर्नाटक के खिलाफ बीते सोमवार को हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में खेलने वाले सभी क्रिकेटरों को टीम में बरकरार रखा है। वहीं बाबा इंद्रजीत, लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, कौशिक गांधी और संजय यादव भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। इनके अलावा बाबा अपराजित, जो इस समय भारत-A टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे में हैं, बाद में उपलब्ध होने पर टीम में शामिल होंगे।

जानकारी

ऐसी है तमिलनाडु की टीम

विजय शंकर, एन जगदीशन, दिनेश कार्तिक, हरि निशांत, शाहरुख खान, साई किशोर, मुरुगन अश्विन, संदीप वारियर, वाशिंगटन सुंदर, एम. सिद्धार्थ, साई सुदर्शन, गंगा श्रीधर राजू, एम. मोहम्मद, जे. कौसिक, पी. सरवण कुमार, एल. सूर्यप्रकाश, बाबा इंद्रजीत, आर. संजय यादव, एम. कौशिक गांधी और आर. सिलंबरासन

एलीट ग्रुप-B

एलीट ग्रुप-B में शामिल है तमिलनाडु

तमिलनाडु को एलीट ग्रुप-B में मुंबई, कर्नाटक, बंगाल, पोंडिचेरी और बड़ौदा के साथ शामिल किया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में तमिलनाडु अपने अभियान की शुरुआत 08 दिसंबर को गत विजेता मुंबई के खिलाफ करेगी और अपने ग्रुप का आखिरी मैच 14 दिसंबर को बड़ौदा के साथ खेलेगी। बता दें विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में तमिलनाडु ने तीन बार खिताब जीता है और आखिरी बार 2016-17 में फाइनल जीता था।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

कार्तिक और सुंदर की वापसी से और मजबूत होगी तमिलनाडु

बीते सोमवार को तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में कर्नाटक को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तमिलनाडु ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया था और टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनी थी। ऐसे में तमिलनाडु वनडे प्रारूप में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेगी। वहीं कार्तिक और सुंदर जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की वापसी से टीम पहले से मजबूत हुई है।