सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22: तमिलनाडु बना चैंपियन, इस सीजन में बने ये दिलचस्प रिकार्ड्स
क्या है खबर?
बीते सोमवार को तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में कर्नाटक को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तमिलनाडु ने लगातार दूसरे साल इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।
फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने पहले खेलते हुए सात विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की।
इस सीजन में बने दिलचस्प रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
शाहरुख ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिलाई जीत
पहले खेलते हुए कर्नाटक ने मनोहर (46 रन) की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर बनाया। तमिलनाडु से साई किशोर (3/12) ने घातक गेंदबाजी की।
जवाब में जगदीशन (41) की अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद तमिलनाडु ने 116 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। संकट की स्थिति में शाहरुख ने 15 गेंदों में 33* रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई। तमिलनाडु को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रनों की दरकार थी, जिस पर शाहरुख ने छक्का जड़ा था।
इतिहास
मुश्ताक अली की सबसे सफल टीम बनी तमिलनाडु
इसके साथ ही तमिलनाडु ने अपना तीसरा सैयद मुश्ताक अली टी-20 खिताब जीता है, जो अब टूर्नामेंट के इतिहास में एक टीम द्वारा सबसे अधिक है। बड़ौदा, गुजरात और कर्नाटक ने दो बार यह खिताब जीता है।
तमिलनाडु ने लगातार दूसरे सीजन में यह खिताब जीता है। बता दें पिछले सीजन में तमिलनाडु फाइनल में बड़ौदा को हराकर दूसरी बार चैंपियन बना था।
वहीं तमिलनाडु उद्घाटन संस्करण में भी चैंपियन बनी थी।
क्या आप जानते हैं?
तमिलनाडु ने खेला अपना 10वां फाइनल (टी-20 और वनडे को मिलाकर)
घरेलू क्रिकेट में सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के फाइनल में यह तमिलनाडु की 10वीं उपस्थिति थी। वे कुल आठ बार चैंपियन बने हैं। दूसरी ओर कर्नाटक ने अपना पहला फाइनल (सफेद गेंद) हारा है।
सर्वाधिक रन
तन्मय अग्रवाल ने बनाए सर्वाधिक रन
हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल इस संस्करण के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने वाले अग्रवाल ने सात मैचों में 55.67 की अविश्वसनीय औसत और 148.44 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक (4) भी बनाए।
अग्रवाल के बाद इस सूची में दीपक हुड्डा (294), अजिंक्य रहाणे (286), अश्विन हेब्बार (279) और मनन वोहरा (273) रहे।
सर्वाधिक विकेट
वी मिलिंद रहे सबसे सफल गेंदबाज
2021 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैदराबाद के ही रहे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चामा वी मिलिंद ने सात मैचों में 11.61 की औसत से सर्वाधिक 18 विकेट अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने दो फाइव विकेट हॉल भी लिए।
मिलिंद के बाद चीपुरपल्ली स्टीफन (14), ऋषि धवन (14) और अक्षय कर्णवार (13) अपनी-अपनी टीमों से सफल गेंदबाज रहे।
जानकारी
प्रभा सिमरन ने बनाया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
इस सीजन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर पंजाब के प्रभा सिमरन सिंह ने बनाया। उन्होंने गोवा के खिलाफ 119* रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन (6/23) ने एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।