सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: कर्नाटक को हराकर तमिलनाडु लगातार दूसरे सीजन बना चैंपियन
दिल्ली में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु ने कर्नाटक को चार विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही तमिलनाडु ने लगातार दूसरे साल इस खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने अभिनव मनोहर (46) की बदौलत 151/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में तमिलनाडु ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
पावरप्ले में ही कर्नाटक ने गंवा दिए थे तीन विकेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए थे। शानदार फॉर्म में चल रहे रोहन कदम दो गेंद खेलकर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद अनुभवी करुण नायर भी पांचवें ओवर में 18 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मनीष पाण्डेय भी छठे ओवर में 13 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में कर्नाटक की टीम केवल 34 ही रन बना सकी थी।
अंत में तेज बल्लेबाजी की बदलौत कर्नाटक ने पार किया 150 का आंकड़ा
32 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद शरथ बीआर (16) और अभिनव मनोहर ने चौथे विकेट के लिए 55 रनों की बेहद अहम साझेदारी की थी। मनोहर ने 37 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर कर्नाटक को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया। अंत में प्रवीण दुबे ने 25 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली। जगदीश सुचित ने भी सात गेंदों में 18 रन बनाए।
16वें ओवर में लड़खड़ा गई थी तमिलनाडु की पारी
तमिलनाडु के लिए नारायण जगदीशन (41) ने अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि, 16वें ओवर में केसी करिअप्पा ने लगातार गेंदों पर नारायण और विजय शंकर (18) को आउट करके कर्नाटक की वापसी कराई। ये दोनों बल्लेबाज जब आउट हुए तब तमिलनाडु को जीत के लिए 28 गेंदों में 57 रनों की जरूरत थी। 116 के स्कोर पर तमिलनाडु को पांचवां झटका लग गया था। संजय यादव पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
शाहरुख और किशोर रहे तमिलनाडु की जीत के हीरो
लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच क्रीज पर आए शाहरुख खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए तमिलनाडु को चैंपियन बनाया। शाहरुख ने 15 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेली। शाहरुख ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। इसी प्रकार गेंदबाजी में तमिलनाडु के लिए आर साई किशोर ने चार ओवर में केवल 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे।