Page Loader
सूर्यकुमार यादव हैं पिछली 5 टी-20 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय, जानिए आंकड़े
सूर्यकुमार यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,696 रन बनाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@surya_14kumar)

सूर्यकुमार यादव हैं पिछली 5 टी-20 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय, जानिए आंकड़े

Aug 06, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच आज दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। पिछली 5 टी-20 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों की बात करें तो शीर्ष पर सूर्यकुमार यादव (230) हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (214), तीसरे पर शुभमन गिल (193), चौथे पर संजू सैमसन (139), 5वें रविंद्र जडेजा (131), छठे पर अक्षर पटेल (130), 7वें पर केएल राहुल (124), 8वें शिखर धवन (118), 9वें पर वेंकटेश अय्यर (117) और 10वें पर रोहित शर्मा (112) हैं।

आंकड़े

टी-20 में सूर्यकुमार का अब तक प्रदर्शन

सूर्यकुमार ने 49 टी-20 में 45.83 की औसत और 174.12 की स्ट्राइक रेट से 1,696 रन बनाए हैं। कोहली ने 115 मैच में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन बनाए हैं। गिल ने 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 34.16 की औसत और 156.48 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं। साथ ही संजू ने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 17 पारियों में 19.56 की औसत और 132.06 की स्ट्राइक रेट से 313 रन जड़े हैं।