टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान क्रिकेट टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
आगामी 17 अक्टूबर से UAE में टी-20 विश्व कप की शुरुआत होनी है, जिसमें पाकिस्तान को सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 में रखा गया है। आगामी विश्व कप में बाबर आजम पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे। बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को अपने पुराने विरोधी भारत के खिलाफ खेलेगा। विश्व कप में पाकिस्तान की टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर डालते हैं।
विश्व कप में ऐसा है पाकिस्तान का कार्यक्रम
24 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई 26 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, शारजाह 29 अक्टूबर:अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, दुबई 02 नवंबर: पाकिस्तान बनाम A2, अबुधाबी 07 नवंबर: पाकिस्तान बनाम B1, शारजाह टी-20 विश्व कप में सुपर-12 के मुकाबले शुरू होने से पहले ग्रुप स्टेज (राउंड-1) के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें दो ग्रुप में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। ग्रुप-A में दूसरे और ग्रुप-B में पहले नंबर पर रहने वाली टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 में शामिल होंगी।
विश्व कप के लिए ऐसी है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, सरफराज अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शोएब मलिक और शाहीन अफरीदी। रिजर्व: उस्मान कादिर, खुशदिल शाह और शाहनवाज दहानी। हाल ही में पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए अपनी टीम में बदलाव करते हुए शोएब मलिक को भी शामिल कर लिया है। मलिक को चोटिल सोहैब मकसूद की जगह चुना गया है।
सिर्फ एक बार टी-20 विश्व कप जीत सका है पाकिस्तान
विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान सिर्फ एक बार खिताब (2009) जीत सका है। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया था। इसके अलावा 2007 में भारत से हारकर पाकिस्तान उपविजेता बना था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच रनों से हराया था। दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो विश्व कप में पाकिस्तान की टीम नॉकऑउट चरण तक पहुंचने में भी नाकाम रहा है।
ऐसा रहा है पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन
पाकिस्तान टीम ने अब तक 177 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 106 में जीत मिली है। दूसरी तरफ पाकिस्तान को 63 मैचों में शिकस्त मिली है। इसके अलावा पांच मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं। अगर हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने इस साल टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका (दो बार), जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को हराया है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टी-20 सीरीज हारी है।