टी-20 विश्व कप से बाहर हुए चोटिल सोहैब मकसूद, शोएब मलिक टीम में शामिल
आगामी 17 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप की शुरुआत होनी है, इससे कुछ दिन पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज सोहैब मकसूद चोट (बैक इंजरी) के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अनुभवी शोएब मलिक को टीम में चुन लिया गया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
शोएब का अनुभव पूरी टीम के लिए उपयोगी होगा- मुहम्मद वसीम
मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा, "सोहैब मकसूद ने विश्व कप के लिए कड़ी मेहनत की थी और शानदार फॉर्म में थे। हमें उनके लिए दुःख है। मुझे यकीन है कि रिहैब के बाद वह भविष्य में पूरी तरह से फिट होंगे। उनके स्थान पर और टीम प्रबंधन के साथ चर्चा के बाद हमने शोएब मलिक में शामिल करने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि शोएब का अनुभव पूरी टीम के लिए उपयोगी होगा।"
लम्बे समय तक रिहैब करेंगे मकसूद
बता दें मकसूद को 6 अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में नेशनल टी-20 कप के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। मकसूद के पीठ के निचले हिस्से का एमआरआई स्कैन किया गया, जिसके बाद उनकी चोट की स्थिति स्पष्ट हो सकी है। उन्हें चोट से उबरने के लिए लम्बी रिहैब प्रक्रिया से गुजरना होगा। उनका बाहर होना पाकिस्तान टीम के लिए बुरी खबर इसीलिए है क्योंकि वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे।
टी-20 में शानदार फॉर्म में चल रहे थे मकसूद
पांच साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के बाद से मकसूद अच्छी फॉर्म में थे। उन्होंने मुल्तान सुल्तांस को इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खिताब दिलाने में मदद की। मकसूद ने PSL 2021 में 12 मैचों में 47.55 की औसत से 428 रन बनाए थे। ये रन उन्होंने 156.77 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बनाए थे। इस बीच उन्होंने पांच अर्धशतक भी अपने नाम किए थे।
बीते शुक्रवार को मुख्य टीम में हुए थे तीन बदलाव
04 सितंबर को घोषित की गई टीम में PCB ने बीते शुक्रवार को तीन बदलाव किए हैं। वर्तमान समय में चल रहे नेशनल टी-20 कप के प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों को मुख्य टीम में जगह मिली है। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को आजम खान की जगह मुख्य टीम में शामिल किया गया है। हैदर अली को मोहम्मद हसनैन की जगह तो वहीं रिजर्व में शामिल फखर जमान को अब मुख्य टीम में शामिल किया गया है।
फिलहाल ऐसी है पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, सरफराज अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शोएब मलिक और शाहीन अफरीदी। रिजर्व: उस्मान कादिर, खुशदिल शाह और शाहनवाज दहानी।
एक बार खिताब जीत चूका है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने इस साल टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका (दो बार), जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को हराया है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टी-20 सीरीज हारी है। विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान सिर्फ एक बार खिताब (2009) जीत सका है। इसके अलावा 2007 में भारत से हारकर पाकिस्तान उपविजेता बना था। दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो विश्व कप में पाकिस्तान की टीम नॉकऑउट चरण तक पहुंचने में भी नाकाम रहा है।