टी-20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर नजर
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है। यह टूर्नामेंट USA और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक ज्यादातर कम स्कोर के मुकाबले देखे गए हैं। स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में अब बड़ी-बड़ी टीमें मैदान पर उतरने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
विराट कोहली- 422 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली गेंदबाजों को अपनी शानदार तकनीक से काफी परेशान करते आए हैं। वह स्ट्राइक रोटेट करने में भी बहुत माहिर हैं। ऐसे में टी-20 विश्व कप 2024 में वह भारतीय टीम के लिए बहुत अहम कड़ी साबित होने वाले हैं। कोहली ने टी-20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 70.33 की औसत से 422 रन बनाए हैं। वह सिर्फ 6 बार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ इस टूर्नामेंट में आउट हुए हैं।
डेविड वार्नर- 398 रन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी टी-20 विश्व कप 2024 में कंगारू टीम को शानदार शुरुआत दिला सकते हैं। पॉवरप्ले में यह खिलाड़ी तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वार्नर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 28.42 की औसत से 398 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 144.72 की रही है।
महेला जयवर्धने- 396 रन
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 36 की औसत से 396 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 127.33 की रही है। स्पिन गेंदबाजों ने उन्हें 11 बार टी-20 विश्व कप में पवेलियन की राह दिखाई है। टी-20 विश्व कप के इतिहास में कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन जयवर्धने (1,016) के बल्ले से ही निकले हैं।
एबी डिविलियर्स- 393 रन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इन खिलाड़ियों के अलावा एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में 390 से ज्यादा रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने अपने पूरे करियर में स्पिन गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है। वह हर तरह के शॉट खेलने में माहिर थे। उन्होंने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ इस टूर्नामेंट में 138.51 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए थे। हालांकि, वह अपनी टीम को एक बार भी ट्रॉफी नहीं दिला पाए।