टी-20 विश्व कप: एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है भारत और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन?
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार को टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। अपने पहले मैच गंवाने वाली दोनों टीमों को इस मैच में जीत की जरूरत है। रन-रेट को भी ध्यान में रखें तो भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें काफी मुश्किल होने वाली है। आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड प्रदर्शन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे छोटे फॉर्मेट में मुकाबला बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से दोनों को आठ-आठ में जीत मिली है। हालांकि, टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक दोनों ही मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है।
भारत के लिए इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
भारत के लिए विराट कोहली टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 मैचों में 83.40 की जबरदस्त औसत के साथ 834 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 10 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने 15 मैचों में 6.18 की इकॉनमी के साथ 20 विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने भी 14 विकेट चटकाए हैं।
न्यूजीलैंड के लिए इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की वर्तमान टीम में मार्टिन गुप्टिल टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गुप्टिल ने 22 मैचों में 426 रन बनाए हैं। इस दौरान वह केवल एक ही अर्धशतक लगा सके हैं। कप्तान केन विलियमसन ने भी 330 रन बनाए हैं। वर्तमान गेंदबाजी में टिम साउथी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 22.60 की औसत के साथ 15 विकेट लिए हैं।
ऐसा रहा था दोनों टीमों का पहला मुकाबला
टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 151 रन बनाए थे जिसे पाकिस्तान ने आसानी से हासिल कर लिया था। न्यूजीलैंड को भी पाकिस्तान के खिलाफ ही हार मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाने वाली कीवी टीम ने मैच को फंसाया था, लेकिन अंत में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 19वें ओवर में मैच जीता था।