टी-20 विश्व कप 2024: भारत के पास अपनी तैयारियों को परखने के लिए 10 मैच शेष
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 शुरू होने में 7 महीने शेष हैं। भारतीय क्रिकेट टीम टीम बनाने के लिए केवल 10 टी-20 मैच खेलेगी।
इन 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के शेष 4 मैचों भी शामिल हैं। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या सहित बड़े दिग्गजों को आराम दिया गया है।
दिग्गजों की अनुपस्थिति के चलते यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह और रुतुराज गायकवाड़ जैसे अन्य खिलाड़ियों को परखने का भी मौका मिल गया है।
रणनीति
किस दिशा में जा रही है भारत की विश्व कप को लेकर तैयारी?
बड़ा सवाल यह है कि क्या रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी के बाद ज्यादातर युवा खिलाड़ी टीम में जगह भी बना पाएंगे या नहीं?
ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि जब इतने कम मैच ही टीम के पास बचे हैं तो दिग्गजों को आराम देना क्या सही है?
भारत के शेष टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच:
4 मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया (जारी)
3 मैच बनाम दक्षिण अफ्रीका (दिसंबर)
3 मैच बनाम अफगानिस्तान (जनवरी)
योजना
फिलहाल खिलाड़ियों की योजना ही तय नहीं
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए बुमराह, जडेजा और पांड्या का खेलना तय है, वहीं रोहित और कोहली को लेकर अभी भी सवाल बना हुआ है कि क्या वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलेंगे?
अगर रोहित टी-20 में खेलना जारी रखते हैं तो रुतुराज और यशस्वी बैकअप भूमिकाओं में आ जाएंगे।
हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि रोहित या कोहली टी-20 खेलेंगे या नहीं। फिलहाल सबकुछ अटकलों पर आधारित है।
सलामी बल्लेबाज
सलामी बल्लेबाज के रूप में कई दावेदार
भारतीय टीम के साथ फिलहाल काफी असमंजस भरी स्थिति है। एक स्थान के लिए कई खिलाड़ियों में जंग है।
सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के अलावा शुभमन गिल, यशस्वी, रुतुराज और ईशान किशन सभी टी-20 विश्व कप 2024 के लिए दावेदार हैं।
नंबर-3 पर कोहली ने एक अभेद्य किला बनाया है। अगर वह नहीं खेलते हैं तो इन्हीं में से कोई बल्लेबाज नंबर-3 पर खेलने उतरेगा। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बहुत कुछ साफ हो जाएगा।
मध्यक्रम
मध्यक्रम में भी दावेदारों की कमी नहीं
हालांकि, मध्य क्रम के लिए भी उतनी उलझन है। ईशान को अतीत में मध्यक्रम में आजमाया जा चुका है।
सूर्यकुमार यादव की जगह लगभग तय हैं और श्रेयस अय्यर के संभावित रूप से नंबर-5 पर खेलने के आसार हैं।
इसी तरह तिलक वर्मा और केएल राहुल भी अपना दावा मजबूत कर चुके हैं। रिंकू सिंह भी अब लाइम लाइट में हैं।
सूंज सैमसन को मौके नहीं मिल रहे हैं इसलिए उन्हें रेस से लगभग बाहर माना जा सकता है।
निचला क्रम
निचला क्रम और गेंदबाजी पक्ष
निचले क्रम पर हार्दिक के साथ ही जडेजा फिनिशर की भूमिका का निर्वहन करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
गेंदबाजी में बुमराह के साथ ही मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी मजबूत दावेदार हैं।
गेंदबाजी समूह में बैकअप चिंता का विषय बना हुआ है। प्रसिद्ध कृष्णा चोट से वापसी के बाद से ही अपनी लय की तलाश में हैं।
अच्छी शुरुआत के बावजूद आवेश खान, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह फीके पड़ गए हैं और महंगे भी रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टी-20 विश्व कप का 9वां संस्करण 2024 में होना प्रस्तावित है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा आयोजित यह एक द्विवार्षिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। इसकी मेजबानी 4 जून से 30 जून 2024 तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) द्वारा की जाएगी।