
टी-20 विश्व कप 2024: बांग्लादेश ने नेपाल को हराकर बनाई सुपर-8 में जगह, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 37वें मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम को 21 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर-8 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।
मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 106 रन पर ढेर हो गई थी।
जवाब में बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी के आगे नेपाल टीम भी 85 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने कैसे दर्ज की जीत?
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसका फैसला सही साबित हुआ।
बांग्लादेश के 52 रन पर 5 विकेट आउट हो गए थे। उसके बाद रिशाद होसैन (13) और तस्कीन अहमद (12) ने स्कोर को 106 तक पहुंचा दिया। शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 17 रन बनाए।
जवाब में नेपाल की बल्लेबाजी भी बेहद खराब रही और पूरी टीम केवल 85 रन ही बना पाई। कुशल मल्ला ने 27 और दीपेंद्र सिंह ने 25 रन बनाए।
बल्लेबाजी
बेहद खराब रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। टीम को लगातार झटके लगते रहे और वह बैकफुट पर जाती रही।
हालत यह रही कि कोई भी बल्लेबाज 20 रन की पारी भी नहीं खेल पाया। लिटन दास (10), महमूदुल्लाह (13) और जाकिर अली (12) ने भी छोटी-छोटी पारी खेली।
यही कारण रहा कि टीम के 75 रन तक 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, लेकिन आखिर में रिशाद और तस्कीन ने टीम को 100 के पार पहुंचा दिया।
गेंदबाजी
नेपाल के सभी गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
नेपाल के सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर बांग्लादेश पर दबाव बनाने का काम किया।
सोमपाल कामी ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इसी तरह दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, रोहित पुडेल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट और संदीप लामिछाने ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ केवल 17 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए। इससे बांग्लादेश बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
गेंदबाजी
तंजीम हसन ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर और विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
उन्होंने कुशल भुरतेल (4), अनिल शाह (0), रोहित पौडेल (1) और संदीप जोरा (1) को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने 4 ओवर में 2 मेडन के साथ केवल 7 रन खर्च किए। उनके अब 10 मैचों में 13 विकेट हो गए।