
टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज ने जेसन होल्डर को टीम में किया शामिल, चोटिल मैककॉय हुए बाहर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की मुख्य टीम में अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी हुई है। उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय की जगह पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
बता दें मैककॉय चोट के कारण बचे हुए टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने यह जानकारी दी है।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
रिजर्व खिलाड़ी
बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ मौजूद थे होल्डर
वेस्टइंडीज के लिए 27 टी-20 खेल चुके होल्डर को टीम में शामिल करने की ICC ने आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी है।
वह पहले से ही UAE में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ थे और शुक्रवार (29 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज के अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बता दें वेस्टइंडीज की इस विश्व कप में खराब शुरुआत रही है और वह एक मैच भी नहीं जीत सकी है।
बयान
होल्डर इस अवसर को हासिल करने के लिए उत्साहित होंगे- हार्पर
CWI के प्रमुख चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, "जेसन होल्डर कुछ समय से UAE में हैं और टीम को संतुलन देंगे। वह एक अनुभवी और जानकार क्रिकेटर है और इस अवसर को हासिल करने के लिए उत्साहित होंगे।
हार्पर ने आगे कहा, "मैककॉय ने इस साल की शुरुआत में टी-20 में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह टूर्नामेंट में आगे कोई हिस्सा नहीं ले पाएंगे।"
जानकारी
ऐसा रहा विश्व कप में मैककॉय का प्रदर्शन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैककॉय ने मौजूदा टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दो ओवरों में 12 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला नहीं खेले थे।
IPL 2021
IPL 2021 में होल्डर ने की थी अच्छी गेंदबाजी
होल्डर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने इस सीजन में आठ मैचों में 15.43 की औसत से 16 विकेट लिए थे। वह राशिद खान (18) के बाद SRH की ओर से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने थे।
होल्डर UAE की परिस्थितियों से अच्छे से वाकिफ हैं और कैरेबियाई टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज ने हारे हैं दोनों शुरुआती मैच
वेस्टइंडीज की टीम का मौजूदा विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा है। कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में कैरेबियाई टीम को अपने पहले मैच में इंग्लैंड से छह विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया था।
अब गत चैंपियन वेस्टइंडीज का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को बांग्लादेश से होना है, जिसे वह हर हाल में जीतना चाहेगी।