टी-20 विश्व कप: घोषित हुई वेस्टइंडीज की टीम, सुनील नरेन को नहीं मिली जगह
आगामी टी-20 विश्व कप के लिए डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपनी टीम घोषित कर दी है। किरोन पोलार्ड की अगुवाई में घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण है। इसके अलावा वेस्टइंडीज ने रिजर्व के तौर पर चार खिलाड़ियों को चुना है। गौरतलब है कि इस टीम में टी-20 क्रिकेट के दिग्गज सुनील नरेन को जगह नहीं दी गई है। आइए जानते हैं वेस्टइंडीज की पूरी टीम।
टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबिएन ऐलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, एविन लेविस, ओबेद मैकॉय, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओसेन थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर। रिजर्व खिलाड़ी: डैरेन ब्रावो, शेल्डन कोट्रेल, जेसन होल्डर और अकिल होसेन।
लगभग छह साल बाद हुई रामपॉल की वापसी
2014 टी-20 विश्व कप खेलने वाले तेज गेंदबाज रवि रामपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला नवंबर 2015 में खेला था। अब लगभग छह साल बाद उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। रामपॉल 2012 में पहली बार टी-20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे थे। 36 साल के रामपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 23 टी-20 मैचों में 24.31 की औसत के साथ 29 विकेट लिए हैं।
टीम में शामिल किए गए अनकैप्ड चेज
वेस्टइंडीज के लिए 41 टेस्ट और 29 वनडे मैच खेल चुके 29 वर्षीय ऑलराउंडर रोस्टन चेज ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया है। हालांकि, अनकैप्ड होते हुए भी वह टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। चेज ने वर्तमान समय में चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के सात मैचों में 70.25 की औसत के साथ 281 रन बना दिए हैं। उन्होंने 151.07 की स्ट्राइक-रेट से ये रन बनाए हैं।
23 अक्टूबर को शुरु होगा वेस्टइंडीज का अभियान
टी-20 विश्व कप में कठिन ग्रुप में वेस्टइंडीज ग्रुप-1 में शामिल है और अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा। वेस्टइंडीज के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं, ऐसे में विश्व कप में उनकी राह कठिन रहने वाली है। वहीं वेस्टइंडीज सुपर-12 के अपने दो मैच राउंड-1 से क्वालीफाई करके आई A1 और B2 टीमों से भी खेलेगा।
17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से राउंड-1 के मैचों के साथ होगी। आठ टीमों के बीच 22 अक्टूबर तक मैच होंगे और इनमें से दो टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी। सुपर-12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी जिसमें ग्रुप-1 के मैच 06 नवंबर और ग्रुप-2 के मैच 08 नवंबर तक खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 10 और दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।