टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें शनिवार को आमने-सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया है। वहीं श्रीलंका को अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली है। शारजाह में होने वाले इस मैच में श्रीलंका के सामने दक्षिण अफ्रीका की कठिन परीक्षा रहने वाली है। इस मुकाबले का ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और रोचक आंकड़ों एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं ज्यादा मैच
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें प्रोटियाज टीम ने 10 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ श्रीलंका ने पांच मैच जीते हैं। वहीं एक मुकाबला टाई रहा है। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें कुल तीन बार आपस में भिड़ी है, जिसमें दो बार दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है। वहीं श्रीलंका सिर्फ एक ही मुकाबला अपने नाम कर सकी है।
दोनों टीमों से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
श्रीलंका की मौजूदा टीम से टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन कुसल परेरा ने बनाए हैं। उन्होंने 11 मैचों में लगभग 20.50 की औसत से 205 रन बनाए हैं। महेस तीक्षाना श्रीलंका की मौजूदा टीम से सर्वाधिक (8) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम में डिकॉक ने 10 मैचों में 22.40 की औसत से 224 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रबाडा ने पांच मैचों में 25.71 की औसत से सात विकेट झटके हैं।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। कप्तान टेम्बा बावुमा कुछ कमाल नहीं कर सके हैं। बल्लेबाजी में एडेन मार्कराम और रीजा हेंड्रिक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में नोर्खिया और रबाडा की जोड़ी अच्छी लय में नजर आई है। अगले मैच में क्विंटन डि कॉक की वापसी हो सकती है। संभावित एकादश: बावुमा (कप्तान), डि कॉक, हेंड्रिक्स, डेर डूसन, मार्कराम, मिलर, प्रिटोरियस, महाराज, रबाडा, नोर्खिया और शम्सी।
ऐसी हो सकती है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हार मिली है। पिछले मैच में कुसल परेरा ने अच्छी पारी खेली है। वहीं वानिंदु हसरंगा और भानुका राजपक्षा सुपर-12 के दोनों मैचों में प्रभावित करने में सफल रहे हैं। हार के बावजूद श्रीलंकाई टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: परेरा, निसानका, असलंका, फर्नांडो, हसरंगा, राजपक्षा, शनाका (कप्तान), करुणारत्ने, चमीरा, कुमारा और तीक्षाना।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल परेरा और क्विंटन डि कॉक। बल्लेबाज: वेन डेर डुसेन (उपकप्तान), एडेन मार्कराम (कप्तान), भानुका राजपक्षा और टेम्बा बावुमा। ऑलराउंडर: वानिंदु हसरंगा। गेंदबाज: कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नोर्खिया और महेश तीक्षाना। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 30 अक्टूबर (शनिवार) को शारजाह में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।