टी-20 विश्व कप: डि कॉक ने मांगी माफी, 'टेक द नी' के लिए अब टेकेंगे घुटने
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 'ब्लैक लाइव्स मैटर' अभियान में 'टेक द नी' मोमेंट के लिए घुटने टेकने का समर्थन नहीं करने को लेकर अब माफी मांग ली है। उन्होंने टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले के लिए रंगभेदी अभियान में घुटने टेकने से इनकार कर दिया था। अब डि कॉक ने एक बयान जारी करके कहा है कि वह इस मुहिम का आगे समर्थन करेंगे। आइए जानते हैं उन्होंने क्या बात कही।
बोर्ड ने किया था घुटने टेकने का ऐलान
CSA ने बीते मंगलवार को घोषणा की थी कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी विश्व कप के बचे हुए सभी मैचों में अनिवार्य रूप से मैच से पहले घुटने टेकेंगे। इससे पहले खिलाड़ी अपना समर्थन के लिए अलग-अलग मुद्रा में खड़े दिखाई देते थे। बोर्ड को ऐसा लगा कि इससे टीम के खिलाड़ियों में एकजुटता की कमी दिख रही है और इसी कारण उन्होंने घुटने टेकने को अनिवार्य कर दिया था, जिसे डि कॉक ने अस्वीकार किया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेले थे डि कॉक
डि कॉक विरोध के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में प्रोटियाज टीम ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की थी। बता दें दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है।
मैं रंगभेद के खिलाफ खड़े होने के महत्व को समझता हूं- डि कॉक
अब पूर्व प्रोटियाज कप्तान डि कॉक ने माफी मांगते हुए कहा कि वह कभी भी इसे विवादित मुद्दा नहीं बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा, "मैं अपने साथियों और प्रशंसकों से माफी मांगकर शुरुआत करना चाहूंगा। मैं कभी भी इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहता था। मैं रंगभेद के खिलाफ खड़े होने के महत्व को समझता हूं और मैं एक उदाहरण स्थापित करने के लिए खिलाड़ियों के रूप में अपनी जिम्मेदारी भी समझता हूं।"
मेरा इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था- डि कॉक
डि कॉक ने आगे कहा कि वह इस अभियान का समर्थन खुशी-खुशी करेंगे। उन्होंने कहा, "अगर मेरे घुटने टेकने से लोगों के अंदर जागरुकता फैलती है तो फिर मैं खुशी-खुशी ये करूंगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ ना खेलकर मेरा इरादा किसी को अपमानित करने का या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। बोर्ड के साथ मेरी बात हुई जो काफी भावुक रही।"
मैं रंगभेदी बिलकुल भी नहीं हूं, मुझे गलत समझा गया- डि कॉक
डि कॉक ने आगे कहा कि वह रंगभेदी बिलकुल भी नहीं हैं। उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अगर ये पहले हो जाता तो ठीक रहता क्योंकि मैच के दिन ऐसा नहीं होना चाहिए था। मुझे काफी कुछ कहा गया और यहां तक कि रंगभेदी भी कहा गया लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं।" डि कॉक ने आखिर में यह भी कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलने से ज्यादा कुछ नहीं पसंद करते हैं।
ऐसा रहा है डि कॉक का हालिया फॉर्म
क्विंटन डि कॉक का हालिया फॉर्म खराब रहा है। उन्होंने टी-20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 गेंदों में सिर्फ सात रन बनाए थे। इससे पहले हुए वार्म-अप मैचों में भी डि कॉक खराब फॉर्म से जूझते दिखे थे और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ छह जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ सात रन बनाए थे। IPL 2021 में डि कॉक ने 11 मैचों में 297 रन बनाए थे।