टी-20 विश्व कप: ऐसा रहा पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने तक का सफर
टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब तक जबरदस्त लय में नजर आई है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपने सुपर-12 के सभी पांचो मैचों में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ग्रुप-2 में मौजूद पाकिस्तान का नेट रन रेट +1.583 है। सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना अब ऑस्ट्रेलिया से 11 नवंबर को होना है। पाकिस्तान की टीम के सेमीफाइनल तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
भारत को 10 विकेट से हराया
पहले सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर अपने विश्व कप अभियान की जीत से शुरुआत की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली के अर्धशतक (57) की मदद से 151/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (68*) और मोहम्मद रिजवान (79*) की शानदार पारियों की बदौलत आसानी से मैच अपने नाम कर लिया था। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से दर्ज की जीत
पाकिस्तान ने अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद आठ विकेट खोकर 134 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 33 रन बनाए और टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। गेंदबाजी में पाकिस्तान से हरिस रउफ ने सर्वाधिक चार विकेट (4/22) लिए थे।
अफगानिस्तान को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराते हुए टी-20 विश्व कप 2021 में लगातार तीसरी जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी (35*) और गुलबदीन नाएब (35*) की बदौलत 147/6 का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक (51) लगाया। अंत में आसिफ अली ने सात गेंदों में 25 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
चौथे मुकाबले में नामीबिया को हराया
शानदार फॉर्म में चल रही पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराकर जीत की लय बरकरार रखी। लगातार चौथी जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (79*) और बाबर आजम (70) की पारियों की बदौलत दो विकेट खोकर 189 का स्कोर बनाया था। जवाब में नामीबिया की पूरी टीम 144/5 का स्कोर ही बना सकी थी।
स्कॉटलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत
टी-20 विश्व कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम के अर्धशतक (66) की बदौलत 189/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 117/6 का स्कोर ही बना सकी थी। यह इस विश्व कप में बाबर का चौथा अर्धशतक था और वह कप्तान के तौर पर एक विश्व कप में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
पाकिस्तान से इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
बाबर आजम फिलहाल टी-20 विश्व कप 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने पांच मैचों में 66.00 की औसत और 128.15 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं। वहीं मोहम्मद रिजवान ने अब तक 71.33 की औसत और दो अर्धशतक से 214 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में हरिस रउफ ने 4/22 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ आठ विकेट ले लिए हैं।