टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया है। पांचों लीग मैच जीतने वाली पाकिस्तान अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम (66) की बदौलत 189/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 117/6 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली पाकिस्तान को जीत
पाकिस्तान ने 10वें ओवर में 59 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, बाबर (66) ने पारी को संभाले रखा। अंत में मोहम्मद हफीज (19 गेंद 31 रन) और शोएब मलिक (18 गेंद 54* रन) ने पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने 11 ओवर्स में 43/4 का स्कोर बनाया था। रिचर्ड बेरिंग्टन (54*) के अलावा कोई कुछ खास नहीं कर सका। पाकिस्तान के लिए शादाब खान (2/14) सबसे किफायती रहे।
अर्धशतकीय पारी खेलकर बाबर ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 47 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली और यह इस विश्व कप में उनका चौथा अर्धशतक था। वह एक टी-20 विश्व कप मे संयुक्त रूप से सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा कप्तान के तौर पर वह एक विश्व कप में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस कैलेंडर ईयर में बाबर ने 1,626 रन बना लिए हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रिजवान
लगातार शानदार फॉर्म दिखाने वाले मोहम्मद रिजवान आज बड़ी पारी नहीं खेल सके और केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इस छोटी पारी के दौरान ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रिजवान (1,676) एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2015 में क्रिस गेल द्वारा बनाए गए 1,665 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
सबसे तेज टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने मलिक
16वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए शोएब मलिक ने 18 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली। 39 वर्षीय मलिक की पारी में एक चौका और छह छक्के शामिल रहे। वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। मलिक ने आखिरी ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया।