टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हरा दिया है। लगातार चौथी जीत के साथ ही पाकिस्तान सेमीफाइनल में जाने वाली दूसरी टीम बन गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (79*) और बाबर आजम (70) की पारियों की बदौलत 189/2 का स्कोर बनाया था। जवाब में नामीबिया की पूरी टीम 144/5 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह पाकिस्तान को मिली जीत
पाकिस्तान के लिए बाबर (70) और रिजवान (79*) ने बेहतरीन पारियां खेलीं। मोहम्मद हफीज ने 16 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाते हुए पाकिस्तान को 180 के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया ने आठ के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। क्रेग विलियम्स (40) ने अच्छी बल्लेबाजी की। इसके बाद डेविड विजे (43*) ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।
सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बने बाबर और रिजवान
पाकिस्तान ने भले ही पावरप्ले में केवल 29 ही रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर्स में 113 रनों की साझेदारी की। यह बाबर और रिजवान के बीच हुई पांचवीं शतकीय साझेदारी है। ये दोनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गए हैं।
एक कैलेंडर ईयर में दूसरे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रिजवान
शुरुआत में संघर्ष करने के बाद रिजवान ने खुलकर बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए। रिजवान की पारी में आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे। इस पारी के साथ ही रिजवान ने इस कैलेंडर ईयर में अपने 1,600 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए हैं। वह विराट कोहली (1,614) और बाबर (1,607) को पछाड़ते हुए एक कैलेंडर ईयर में दूसरे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रिजवान ने हासिल की ये उपलब्धि
यह आठवां मौका है जब रिजवान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नाबाद रहते हुए 50 से अधिक रनों की पारी खेली है। वह रोहित शर्मा और जोस बटलर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।