अगली खबर
सूर्यकुमार यादव लगभग हर चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीतते हैं 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 30, 2023
01:34 pm
क्या है खबर?
सूर्यकुमार यादव ने बीती रात न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए थे। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में केवल एक चौका लगाया जो मैच का आखिरी शॉट रहा।
इस पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। सूर्यकुमार ने इस फॉर्मेट में 11वीं बार यह अवार्ड हासिल किया है।
उनके डेब्यू के बाद से भारत के लिए 'मैन ऑफ द मैच' में उनके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली (3 बार) हैं।
आकंड़े
सूर्यकुमार के 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड से जुड़े अहम आंकड़े
सूर्यकुमार ने 47वें मैच में 11वीं बार अवार्ड जीता है जिसका मतलब है कि लगभग 4.3 मैच में एक बार अवार्ड जीतते हैं। वह इस मामले में विश्व में सबसे आगे हैं और मोहम्मद रिजवान (7.3) दूसरे स्थान पर हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी बने हैं। कोहली (15) इस मामले में नंबर एक पर हैं।