सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (75) खेली।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 21वां और बांग्लादेश टीम के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 23 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम मैच में 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
पारी
ऐसी रही सूर्यकुमार की पारी
सूर्यकुमार 23 रन के कुल स्कोर पर अभिषेक शर्मा (4) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे।
इसके बाद उन्होंने संजू सैमसन (111) के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया।
उन्होंने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को को नहीं बख्शा और मैदान के चारों ओर शॉट खेले।
वह अपनी पारी में 35 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए।
उपलब्धि
सूर्यकुमार 2,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
पारी का 31वां रन बनाते ही सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,500 रन पूरे हो गए।
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं। विराट कोहली पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 68 पारियों में यह कारनामा किया था।
सूर्यकुमार इस उपलब्धि को हासिल करने में समय के हिसाब से सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उन्होंने 3 साल 2012 में दिन में ऐसा किया है। उन्होंने इस मामले में बाबर आजम (5 साल 65 दिन) को पीछे छोड़ दिया।
करियर
सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
सूर्यकुमार ने साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
वह अब तक 74 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 71 पारियों में लगभग 42.40 की औसत और 169 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2,544 रन अपने नाम कर चुके हैं।
इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन का रहा है। वह 4 शतक के अलावा 21 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।