Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी-20: सूर्यकुमार यादव ने लगाया अपना 13वां अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने लगाया अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी-20: सूर्यकुमार यादव ने लगाया अपना 13वां अर्धशतक

Jan 05, 2023
10:27 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में अर्धशतक लगाया है। सूर्या ने 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 36 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। सूर्या का इस फॉर्मेट में यह 13वां अर्धशतक है। 57 रनों पर पांच विकेट गिर जाने के बाद सूर्या ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की है।

उपलब्धि

सूर्या ने हासिल की ये उपलब्धि

सूर्या ने 15वीं बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। वह संयुक्त रूप से 11वें सबसे अधिक बार इस फॉर्मेट में 50+ रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में डेविड मलान और ब्रेंडन मैकुलम की बराबरी कर ली है। छठे विकेट के लिए सूर्या ने अक्षर पटेल के साथ 91 रनों की साझेदारी की जो भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।