Page Loader
सूर्यकुमार यादव को सुनील गावस्कर की सलाह, बोले- वनडे के लिए तकनीक में लाना होगा सुधार
सूर्यकुमार यादव लगातार हो रहे हैं फ्लॉप (फोटो: ट्विटर/@surya_14kumar)

सूर्यकुमार यादव को सुनील गावस्कर की सलाह, बोले- वनडे के लिए तकनीक में लाना होगा सुधार

Mar 19, 2023
08:11 pm

क्या है खबर?

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लगातार वनडे में फेल होने के बाद सुनील गावस्कर ने उन्हें सलाह दी है। गावस्कर ने उन्हें बल्लेबाजी कोच के साथ मिलकर अपनी कमी दूर करने को कहा है। गावस्कर ने कहा, "सूर्यकुमार का स्टांस काफी खुला हुआ है। टी-20 में यह बड़े शॉट के लिए सही है, लेकिन वनडे में परेशानी का कारण बन सकता है। गेंद ऊपर होने पर बल्ला सीधा नहीं आएगा और आउट होने के मौके बनते हैं।"

प्रदर्शन

सूर्यकुमार के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

सूर्यकुमार एक वनडे सीरीज में 2 बार पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। वनडे की पिछली 14 पारियों में उन्होंने 6, 27, 16, 13, 9, 8, 4, 34*, 6, 4, 31, 14, 0 और 0 के स्कोर बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 70.50 की औसत से रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में उनका औसत 12.63 का रहा है। वनडे में उनका प्रदर्शन टीम को मुश्किल में डाल रहा है।