अगली खबर
एक वनडे सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बने सूर्यकुमार यादव
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 19, 2023
02:44 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वनडे में फ्लॉप शो लगातार जारी है।
सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दूसरे मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। दोनों ही बार उन्होंने अपना विकेट पहली गेंद पर गंवाया।
इसके साथ ही वह एक वनडे सीरीज में 2 बार पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने हैं।
आंकड़े
लगातार खराब रहे हैं सूर्यकुमार के आंकड़े
सूर्यकुमार ने वनडे की पिछली 14 पारियों में 6, 27, 16, 13, 9, 8, 4, 34*, 6, 4, 31, 14, 0 और 0 के स्कोर बनाए हैं। करियर में वह 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।
एक वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 बार शून्य पर आउट होने वाले सूर्यकुमार पांचवें भारतीय बने हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ (2007), सौरव गांगुली (2007), हरभजन सिंह (2009) और युवराज सिंह (2013) 2 बार आउट हो चुके हैं।