
टी-20 अंतरराष्ट्रीय की तुलना में बेहद निराशजनक है सूर्यकुमार का वनडे में बल्लेबाजी औसत, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तो धमाकेदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। दोनों फॉर्मेट में उनकी पिछली 12 पारियों के बारे में बात करें तो सूर्यकुमार ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 70.50 की औसत से रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में उनका औसत केवल 12.63 का रहा है। वनडे की पिछली 14 पारियों में वह अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।
प्रदर्शन
टी-20 और वनडे में काफी अलग रहा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार ने अब तक खेले 48 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46.53 की औसत के साथ 1,675 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे की बात करें तो वह अब तक 22 मैचों में 25.47 की औसत के साथ 433 रन बना चुके हैं। वनडे में वह अब तक केवल 2 अर्धशतक ही लगा सके हैं। पिछली 14 में से 8 वनडे पारियों में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं।