सूर्यकुमार यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किया अपनी कप्तानी का विजयी आगाज, कोहली-पंत पिछड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है।
गुरुवार को विशाखापट्टनम स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया।
इसके साथ ही सूर्यकुमार टी-20 अंतररारष्ट्रीय में बतौर कप्तान डेब्यू मैच जीतने वाले 10वें कप्तान बन गए हैं।
विराट कोहली और ऋषभ पंत तक बतौर कप्तान अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीत पाए थे।
आंकड़े
ज्यादातर भारतीय कप्तानों ने जीता अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय
13 में से 10 भारतीय कप्तानों ने अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत हासिल की। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी-20 मैच बेनतीजा रहा। यह मुकाबला टी-20 विश्व कप 2007 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम से होना था।
वीरेंद्र सहवाग: जीत
महेंद्र सिंह धोनी: बेनतीजा
सुरेश रैना: जीत
अजिंक्य रहाणे: जीत
विराट कोहली: हार
रोहित शर्मा: जीत
शिखर धवन: जीत
ऋषभ पंत: हार
हार्दिक पांड्या: जीत
केएल राहुल: जीत
जसप्रीत बुमराह: जीत
रुतुराज गायकवाड़: जीत
सूर्यकुमार यादव: जीत
प्रदर्शन
मुकाबले का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते ही जोश इंग्लिश के शतक और स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 208 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की ओर से ईशान किशन ने 58 और सूर्यकुमार ने 80 रन की पारी खेली।
इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 21 और रिंकू सिंह ने नाबाद 22 रन बनाए। तनवीर संघा को 2 सफलताए मिलीं।