सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों ने कोरोना से लड़ाई के लिए दान किए 30 करोड़ रुपये
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में कोहराम मचा रखा है और देश में लगातार 4,000 से अधिक लोगों की रोजाना मौत हो रही है। रोजाना करीब चार लाख नए मामले भी सामने आ रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मालिक सन टीवी ने अब इस महामारी से लड़ने के लिए 30 करोड़ रुपये दान किए हैं। इन पैसों का इस्तेमाल केन्द्र, राज्य और कई एनजीओ द्वारा किया जाएगा।
इस तरह खर्च होंगे दान किए गए पैसे
SRH के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए बयान में बताया गया कि सन टीवी नेटवर्स कोरोना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए 30 करोड़ रुपये दान कर रही है। आगे बताया गया, "इन पैसों को देश के कई राज्यों में चल रही योजनाओं के तहत खर्च किया जाएगा। केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली एनजीओ की मदद के लिए पैसे दिए जाएंगे।"
CSK ने दान किए थे 450 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स
पिछले हफ्ते ही दक्षिण भारत की एक और फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी कोरोना से लड़ाई में अपना योगदान दिया था। येलो आर्मी ने तमिलनाडु के लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार को 450 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स दान किए थे। उन्होंने एक एनजीओ की मदद से कंसेन्ट्रेटर्स को उपलब्ध कराया था और साथ ही इन्हें बांटने के लिए भी उन्ही की मदद लेंगे। इसके अलावा टीम लगातार मास्क पहनने के लिए कैंपेन चला रही है।
दिल्ली ने दान किए थे डेढ़ करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पिछले महीने ही कोरोना से लड़ाई के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का दान दिया था। DC ने ट्विटर पर बताया था कि उनकी मालिकाना हक वाली JSW फाउंडेशन और जीएमआर वरालक्ष्मी फाउंडेशन मिलकर हेमकुंत फाउंडेशन और उदय फाउंडेशन को डेढ़ करोड़ रुपये दान कर रहे हैं। इन पैसों का उपयोग कोरोना से लड़ाई के लिए ऑक्सीजन और अन्य जरूरी चीजें खरीदने में हो रहा है।
भारत में यह है कोरोना की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,66,161 नए मामले सामने आए और 3,754 मरीजों की मौत हुई। देश में पिछले कई दिन से चार लाख से अधिक मामले सामने आ रहे थे।