
इंग्लैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, खेलने पर संदेह
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रा हो गया था और 12 अगस्त से दूसरा टेस्ट खेला जाना है, इससे ठीक पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं और उनका दूसरा टेस्ट में खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ब्रॉड
बुधवार को स्कैन के लिए जाएंगे ब्रॉड
अनुभवी ब्रॉड के नेट प्रैक्टिस के दौरान दाहिने पिंडली में चोट आई है और वह आज स्कैन के लिए जाएंगे।
अगर ब्रॉड दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो इंग्लिश टीम मार्क वुड के नाम पर विचार कर सकती है।
पहले टेस्ट में ब्रॉड कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। पहली पारी में ब्रॉड कोई विकेट नहीं ले सके थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने केएल राहुल के रूप में एक विकेट लिया था।
इंग्लैंड
प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेल रही है इंग्लैंड
वहीं इंग्लैंड की टीम जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के बिना सीरीज में खेल रही है और इस बीच ब्रॉड का चोटिल हो जाना टीम के लिए बड़ा झटका है।
वहीं युवा बल्लेबाज ओली पोप भी फिटनेस के चलते पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे।
ऐसे में चोटिल और मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की टीम की राह टेस्ट सीरीज में कठिन रहने वाली है।
इंजरी
हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं शार्दुल ठाकुर- रिपोर्ट
द गार्जियन के मुताबिक भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। अगर वह दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली शुरुआती टेस्ट के बाद पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी टीम बची हुई सीरीज में चार तेज गेंदबाजों के साथ ही उतर सकती है।
मोईन अली
मोईन अली हुए टीम में शामिल
अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली को इंग्लैंड ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वह बीते मंगलवार को अपनी टीम से जुड़ चुके हैं।
बता दें मोईन भारत के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में शामिल नहीं थे और पहली बार खेली जा रही 'द हंड्रेड' लीग में खेल रहे थे। ऐसे में उनकी दूसरे टेस्ट में खेलने की प्रबल संभावना है। वहीं हसीब हमीद भी लम्बे समय के बाद इंग्लैंड की टेस्ट जर्सी में नजर आ सकते हैं।