इंग्लैंड बनाम भारत: बारिश के कारण ड्रॉ हुआ पहला टेस्ट, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। मैच के अंतिम दिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। आखिरी दिन भारत को मैच जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत थी और उनके नौ विकेट शेष थे।
मैच जीतने के लिए मिले 209 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत ने चौथे दिन 52/1 का स्कोर बनाया था।
लेखा-जोखा
इस तरह ड्रॉ हुआ पहला टेस्ट
पहली पारी में इंग्लैंड केवल 183 रन ही बना सकी थी। जो रूट (64) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए थे। भारत ने पहली पारी में केएल राहुल (84) की बदौलत 95 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन ने पांच विकेट हासिल किए थे।
दूसरी पारी में रूट (109) की बदौलत इंग्लैंड ने 303 रन बनाए। बुमराह ने इस बार पांच विकेट हासिल किए।
जेम्स एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने एंडरसन
अनुभवी जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर अपनी काबिलियत सिद्ध की। उन्होंने भारत की पहली पारी में विराट कोहली, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े विकेटों को मिलाकर कुल चार विकेट लिए।
राहुल का विकेट एंडरसन के टेस्ट करियर का 620वां विकेट था।उन्होंने विकेटों के मामले में अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ दिया है। एंडरसन से आगे सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) हैं।
विराट कोहली
टेस्ट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बने कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली पहली पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। टेस्ट क्रिकेट में कोहली नौवीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी (8) को पछाड़कर सबसे अधिक बार टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
कोहली इस साल चार बार शून्य पर आउट हुए हैं। यह उनके लिए एक कैलेंडर ईयर में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक शून्य के स्कोर हैं।
जो रूट
इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रुट
पहली पारी में 64 रन बनाने के साथ ही इंग्लिश कप्तान जो रूट ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे।
रूट (15,889) ने पूर्व टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक (15,737) का रिकॉर्ड तोड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में रूट का यह 50वां अर्धशतक था। कुक (57) के बाद वह 50 टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले केवल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज हैं।
उपलब्धि
केवल दूसरी बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए टेस्ट में पूरे 20 विकेट
भारत ने दोनों पारियों में इंग्लैंड को ऑल आउट किया और पूरे 20 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। यह केवल दूसरा मौका है जब किसी टेस्ट में पूरे 20 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए हैं।
इससे पहले 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में भारतीय तेज गेंदबाजों ने पूरे 20 विकेट हासिल किए थे। गौरतलब है कि दोनों ही मैचों में बुमराह ने पारी में पांच विकेट हासिल किए थे।