IPL 2021: बचे हुए मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे स्मिथ- रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में UAE में किया जाना है। लीग के बचे हुए मैचों में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संशय लगातार बना हुआ है। अब एक ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
स्मिथ ने खुद को बचे मैचों से हटा लिया है
स्मिथ फिलहाल कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं और Insidesport की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने खुद को IPL से हटा लिया है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि DC फिलहाल इस पर बयान देने से बच रही है। इसी चोट के कारण स्मिथ ने खुद को ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से भी हटा लिया था। वह फिलहाल खुद को पूरी तरह फिट करने में जुटे हैं।
IPL 2021 के पहले हाफ में पूरी तरह फिट नहीं थे स्मिथ
चोट से जूझ रहे स्मिथ ने खुलासा किया है कि IPL के शुरुआती चरण में वह पूरी तरह फिट नहीं थे। इस सीजन उन्होंने छह मैचों में केवल 104 रन बनाए थे। उन्होंने बताया, "IPL के दौरान मैं पूरी तरह फिट नहीं था और मुझे इसकी चिंता लगी हुई थी। मैं चिकित्सकों की देख-रेख में खेल रहा था। मुझे दर्द निवारक और सूजन घटाने वाली दवाएं लेनी पड़ रही थीं।"
फिलहाल केवल एशेज खेलने को प्राथमिकता दे रहे हैं स्मिथ
स्मिथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उनकी प्राथमिकता केवल एशेज खेलना है और इसके लिए जरूरत पड़ने पर वह टी-20 विश्व कप भी छोड़ सकते हैं। एशेज में स्मिथ का प्रदर्शन अदभुत रहा है और वह खुद को इस टूर्नामेंट के लिए हर हाल में फिट रखना चाहते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया उम्मीद करेगा कि स्मिथ दोनों ही टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह फिट रहें।
इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के IPL में खेलने की है अधिक उम्मीद
ग्लेन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनिएल सैम्स समेत कुछ स्टार क्रिकेटर्स ने ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से मना कर दिया था। वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने वाले क्रिकेटर्स के IPL में खेलने की अधिक उम्मीद है। IPL के तुरंत बाद ही टी-20 विश्व कप भी खेला जाना है और इसका आयोजन भी UAE में ही होना है। IPL खेलकर खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।