Page Loader
एशेज खेलने के लिए टी-20 विश्व कप मिस कर सकते हैं स्टीव स्मिथ

एशेज खेलने के लिए टी-20 विश्व कप मिस कर सकते हैं स्टीव स्मिथ

लेखन Neeraj Pandey
Jul 03, 2021
02:06 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया है कि वह एशेज के लिए पूरी तरह खुद को फिट रखने के लिए आगामी टी-20 विश्व कप छोड़ सकते हैं। हाल ही में स्मिथ ने बाएं कोहनी में लगी चोट से उबरने के लिए खुद को ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से हटा लिया था। फिलहाल स्मिथ उम्मीद कर रहे हैं कि वह टी-20 विश्व कप और एशेज दोनों में हिस्सा लेने के लिए फिट रह सकें।

बयान

विश्व कप और एशेज दोनों खेलना पसंद करूंगा- स्मिथ

स्मिथ ने cricket.com.au से बात करते हुए कहा, "टी-20 विश्व कप शुरु होने में अभी समय बचा है और फिलहाल मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। प्रक्रिया धीमी है, लेकिन मैं सही दिशा में जा रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा कि वह विश्व कप का हिस्सा जरूर बनना चाहते हैं, लेकिन उनके हिसाब से टेस्ट क्रिकेट का महत्व अधिक है और वह एशेज के लिए तैयार रहना चाहते हैं।

प्रदर्शन

एशेज में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े हथियार रहते हैं स्मिथ

सालों से एशेज में स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े हथियारों में से एक रहे हैं। इंग्लैंड में खेले गए पिछले एशेज के केवल चार मैचों में ही स्मिथ ने 110.57 की अदभुत औसत के साथ रिकॉर्ड 774 रन बनाए थे। पिछली तीन एशेज में स्मिथ ने 14 मैचों में 1,969 रन बनाए हैं जिसमें आठ शतक शामिल हैं। इन मैचों में उनका औसत 93.76 का रहा है।

IPL 2021

IPL 2021 के पहले हाफ में पूरी तरह फिट नहीं थे स्मिथ

चोट से जूझ रहे स्मिथ ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती चरण में वह पूरी तरह फिट नहीं थे। इस सीजन उन्होंने छह मैचों में केवल 104 रन बनाए थे। उन्होंने बताया, "IPL के दौरान मैं पूरी तरह फिट नहीं था और मुझे इसकी चिंता लगी हुई थी। मैं चिकित्सकों की देख-रेख में खेल रहा था। मुझे दर्द निवारक और सूजन घटाने वाली दवाएं लेनी पड़ रही थीं।"

टी-20 विश्व कप

17 अक्टूबर से शुरु होगा टी-20 विश्व कप

टी-20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया जाना है। 27 नवंबर से अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को इकलौता टेस्ट मैच खेलना है। एशेज का पहला मैच 08 दिसंबर से शुरु होना है। IPL 2021 के बचे हुए मैच भी सितंबर-अक्टूबर में खेले जाने हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्मिथ इसमें हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह फिट हो पाएंगे अथवा नहीं।