IPL 2021: लीग के बचे मैचों में उपलब्ध रहेंगे अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मैचों में ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ियों के उपलब्ध रहने की उम्मीद है। लीग के बचे मैचों से खुद को हटा चुके पैट कमिंस के अलावा अन्य सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट में उपस्थित रहने वाले हैं। सितंबर-अक्टूबर में लीग के बचे हुए मैचों का आयोजन यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में होना है। IPL का पिछला सीजन भी UAE में ही खेला गया था।
इन खिलाड़ियों के IPL खेलने की है अधिक उम्मीद
ग्लेन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनिएल सैम्स समेत कुछ स्टार क्रिकेटर्स ने ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से मना कर दिया था। वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने वाले क्रिकेटर्स के IPL में खेलने की अधिक उम्मीद है। IPL के तुरंत बाद ही टी-20 विश्व कप भी खेला जाना है और इसका आयोजन भी UAE में ही होना है। IPL खेलकर खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की क्या है अपडेट?
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) फिलहाल इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) के संपर्क में है और उनसे इंग्लिश खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में बात कर रही है। ECB के अधिकारियों का बयान आया था कि खिलाड़ियों को IPL खेलने के लिए रिलीज नहीं किया जाएगा। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स के IPL खेलने को लेकर किसी प्रकार का संदेह नहीं है और सभी कीवी खिलाड़ी लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे।
लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे कैरेबियन खिलाड़ी
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का शुरुआती शेड्यूल बदल दिया गया है और अब इसके और IPL के तारीख आपस में नहीं टकराएंगे। नए शेड्यूल के मुताबिक इसकी समाप्ति 15 सितंबर तक हो जाएगी। IPL की शुरुआत 18-19 सितंबर तक होनी है और इस कारण वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी लीग में खेलने के लिए फ्री रहेंगे। BCCI ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से शेड्यूल बदलने के लिए आग्रह किया था।
04 मई को स्थगित हुई थी लीग
IPL 2021 के बीच में कोलकाता के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में 03 मई को बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा चेन्नई दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए। संक्रमण यहीं नहीं रुका और हैदराबाद के रिद्धिमान साहा व दिल्ली के अमित मिश्रा भी चपेट में आ गए। बायो सिक्योर बबल के बावजूद लगातार आ रहे मामलों के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा।