पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: चोट के चलते लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर हुए स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट को जीतकर तीन मैचों की सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। अब दोनों देशों के बीच तीन वनडे और इकलौता टी-20 मैच खेला जाना है। इससे ठीक पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कोहनी की पुरानी चोट के कारण आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर हो गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच मिस करना निराशाजनक है- स्मिथ
स्मिथ ने सीरीज से बाहर होने के बाद अपनी निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ इन मैचों को मिस करना निराशाजनक है, लेकिन मेडिकल स्टाफ से बात करने के बाद मुझे इस समय ब्रेक लेने की जरूरत महसूस हो रही है। मैं इस चोट को गंभीर नहीं मानता, लेकिन हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि यह बाद में बड़ी चोट न बन पाए।" IPL 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले स्मिथ अब सीधे ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे।
स्मिथ की जगह मिचेल स्वेप्सन टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं का मानना है कि स्मिथ के बाहर होने के बावजूद टीम की बल्लेबाजी कमजोर नहीं होगी। इसीलिए उन्होंने स्मिथ के रिप्लेसमेंट के तौर पर लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन को शामिल कर लिया है। बता दें स्वेप्सन अब तक सिर्फ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे और उन्होंने कराची में हुए मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह अब तक अपना वनडे डेब्यू नहीं कर सके हैं।
वनडे सीरीज और इकलौते टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैकडरमोट, बेन ड्वारशुइस, मिचेल स्वेपसन, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
स्मिथ ने सबसे कम पारियों में छूआ 8,000 रनों का आंकड़ा
स्मिथ ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपने टेस्ट करियर में 8,000 रन पूरे किए थे और वह ऐसा करने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बने हैं। स्मिथ ने 85 टेस्ट की 151 पारी में ये मुकाम हासिल किया और वह सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए 152 पारियां लीं थी।
29 मार्च से शुरू होगी वनडे सीरीज
लाहौर में खेले गए तीसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीतकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया है। 2011 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में टेस्ट सीरीज जीती है। टेस्ट सीरीज की ठीक बाद 29 मार्च को होने वाले पहले मैच से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। वहीं 31 मार्च और 2 अप्रैल को दूसरे और तीसरे वनडे खेले जाने हैं। इसके बाद 05 अप्रैल को दोनों देशों के बीच इकलौता टी-20 खेला जाएगा।