कराची टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की, मिचेल स्वेप्सन करेंगे डेब्यू
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट ड्रा रहा था और टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च से शुरू होना है। इससे एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन को टीम में शामिल किया गया है और वह कराची में होने वाले मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पर एक नजर डालते हैं।
बयान
हम स्वेप्सन को मौका देने के लिए उत्साहित हैं- कमिंस
कप्तान कमिंस ने इस बारे में कहा, "भले ही वह अब तक नहीं खेल सके हों लेकिन वह टीम अहम हिस्सा रहे हैं। हम उन्हें मौका देने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं।"
स्वेपसन ने 2020-21 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और क्वींसलैंड को खिताब दिलाने में मदद अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने शेफील्ड शील्ड में खेले पांच मैचों में 23.40 की बेहतरीन औसत से 32 विकेट लिए थे।
लेग स्पिनर
स्वेपसन 2009 के बाद ऑस्ट्रेलिया से खेलने वाले पहले विशेषज्ञ लेग स्पिनर होंगे
स्वेपसन के डेब्यू का मतलब है वह 2009 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इलेवन में शामिल होने वाले पहले विशेषज्ञ लेग स्पिनर होंगे।
इससे पहले ब्रायस मैकगेन मार्च 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट खेलने वाले आखिरी कलाई स्पिनर थे।
केप टाउन में खेले गए उस मैच में मैकगेन महंगे साबित हुए थे और ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में उनका पहला और आखिरी टेस्ट साबित हुआ था।
जानकारी
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और मिचेल स्वेपसन।
लेखा-जोखा
पहला टेस्ट रहा था ड्रा
पाकिस्तान ने पहली पारी में इमाम-उल-हक (157) और अजहर अली (185) की बदौलत 476/4 के स्कोर पर घोषित की थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 459 रन बनाए।
दूसरी पारी में पाकिस्तान ने इमाम (111*) और अब्दुल्लाह शफीक (136*) के शतक की मदद से बिना विकेट खोए 252 रन बनाए और मैच ड्रा पर समाप्त हुआ।
अब दूसरा टेस्ट 12 मार्च से कराची में जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट 21 मार्च से लाहौर में होना है।