टी-20 विश्व तक फिट हो जाएंगे स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान आरोन फिंच और अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप तक फिट हो सकते हैं। बता दें फिंच की हाल ही में घुटने की सफल सर्जरी हुई है जबकि स्मिथ भी कोहनी की चोट से उबर चुके हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में नजर आने वाले हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
विश्व कप तक हो सकूंगा फिट- फिंच
चोट पर अपडेट देते हुए फिंच ने cricket.com.au से कहा, "मुझे विश्वकप तक के लिए फिट होने पर भरोसा है। सर्जरी जितनी अच्छी हो सकती थी उतनी हुई है और मैं बिना दर्द के घूम रहा हूं।" स्मिथ की चोट पर फिंच ने कहा, "पिछली बार जब मैंने उनसे बात की थी तो उन्हें बल्लेबाजी करने में कोई दर्द नहीं हो रहा था, इसलिए यह वास्तव में सकारात्मक था। वह हमारे अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहे हैं।"
कोहनी की पुरानी चोट से परेशान थे स्मिथ
स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में कोहनी में दर्द की शिकायत की थी। वह फरवरी में दर्द के कारण शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान बल्ला भी सही से नहीं पकड़ पा रहे थे। इसके चलते उन्होंने खुद को फरवरी और मार्च में खेल से दूर रखा। हालांकि, इसके बाद स्मिथ अप्रैल में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेलने उतरे और फिर से उन्हें कोहनी में समस्या होने लगी थी।
जुलाई में चोटिल हुए थे फिंच
फिंच को जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर ही चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने टी-20 सीरीज में टीम में कप्तानी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने वह सीरीज 4-1 से गंवाई थी। इसके बाद वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे और एलेक्स केरी ने टीम की अगुवाई की थी। पिछले हफ्ते फिंच के घुटने का सफल ऑपरेशन हुआ था और इस समय वह रिकवरी से गुजर रहे हैं।
टी-20 विश्व कप में कठिन ग्रुप में है ऑस्ट्रेलिया
टी-20 विश्व कप में कठिन ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में शामिल है और अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करेगा। ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में गत विजेता वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं, ऐसे में विश्व कप में उनकी राह कठिन रहने वाली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया सुपर-12 के अपने दो मैच राउंड-1 से क्वालीफाई करके आई A1 और B2 टीमों से भी खेलेगा।