कोहनी की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं स्टीव स्मिथ, राष्ट्रीय चयनकर्ता ने दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया टीम ने लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है। उसके बाद कंगारू टीम अगस्त में टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश जाएगी। इन आगामी दौरों के लिए बीते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें स्टीव स्मिथ को शामिल नहीं किया गया है। दरअसल, स्मिथ कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं, जिससे उबरने के लिए उन्हें आराम दिया गया है।
कोहनी की पुरानी चोट से परेशान हैं स्मिथ
स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में कोहनी में दर्द की शिकायत की थी। वह फरवरी में दर्द के कारण शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान बल्ला भी सही से नहीं पकड़ पा रहे थे। इसके चलते उन्होंने खुद को फरवरी और मार्च में खेल से दूर रखा। हालांकि, इसके बाद स्मिथ अप्रैल में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेलने उतरे। अब फिर से उन्हें कोहनी में समस्या होने लगी है।
स्मिथ की चोट IPL में फिर से उभरकर सामने आई है- होन्स
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने बताया कि IPL के दौरान ही उनकी कोहनी की चोट फिर से गंभीर हुई है। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से मैं आपको यह नहीं बता सकता कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। लेकिन यह चोट उनकी पुरानी है और IPL के दौरान फिर से उभरकर सामने आई है।" बता दें IPL 2021 के स्थगित होने से पहले स्मिथ ने छह मैच खेले और 26 की औसत से 104 रन बना लिए थे।
स्मिथ की चोट की गंभीरता को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है- होन्स
होन्स ने कहा है कि स्मिथ की चोट की गंभीरता को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें टी-20 विश्व कप और एशेज के लिए फिट देखना चाहता है। उन्होंने कहा, "स्मिथ को पूरी तरह से ठीक होने में कितना समय लगेगा, मैं आपको फिलहाल नहीं बता सकता। हमारा ध्यान अभी इस बात पर ही है कि स्मिथ टी-20 विश्व कप और एशेज सीरीज तक फिट हो सकें।"
टेस्ट में शीर्ष स्थान पर पहुंचे स्मिथ
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ के अब 891 रेटिंग अंक हो गए हैं।
व्यस्त है ऑस्ट्रेलिया का आगामी कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद कंगारू टीम बांग्लादेश के साथ अगस्त में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी है। वहीं टी-20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है और इसके बाद आठ दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेली जानी है। ऐसे में स्मिथ के पास विश्व कप से पहले वापसी करने के लिए तीन महीने से ज्यादा समय है।