श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट: मिला-जुला रहा पहला दिन, डी सिल्वा-मैथ्यूज की उम्दा पारी
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच रविवार से गाले में पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। बारिश से बाधित पहले दिन दोनों टीमों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिली। पहले दिन स्टंप के समय श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 242 रन बना लिए थे। मध्य क्रम के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा 94 रन बनाकर नाबाद रहे। आइए पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहले दिन ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही। टीम को 6 के स्कोर पर ही निसान मदुशंका (4) के रूप में पहला झटका लगा। इस बीच 53 के स्कोर पर कुशल मेंडिस (12) और 54 के स्कोर पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (29) के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा। हालांकि, इसके बाद 5वें विकेट के लिए एंजेलो मैथ्यूज और डी सिल्वा ने 198 गेंदों में 131 रन जोड़ते हुए टीम की वापसी कराई।
बारिश ने किरकिरा किया मैच का मजा
मैच के पहले दिन बारिश ने कई बार व्यवधान पैदा किया जिसके चलते मुकाबले का मजा किरकिरा होता रहा। बारिश के चलते पहले दिन केवल 65.4 ओवर का ही खेल संभव हो पाया। बीच में खेल रुकने से खिलाड़ियों की एकाग्रता भी भंग हुई।
डी सिल्वा 10वें टेस्ट शतक से 6 रन दूर
डी सिल्वा ने मुश्किल वक्त में शानदार पारी खेलते हुए एक छोर को को दिन के अंत तक संभाले रखा। उन्होंने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जमाया। पहले दिन उन्होंने 59.87 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 157 गेंदों में 94 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाए। डी सिल्वा पाकिस्तान के खिलाफ 5 टेस्ट में लगभग 60 की औसत 400 से अधिक रन बना चुके हैं। इसमें उनके 2 शतक भी शामिल हैं।
मैथ्यूज ने लगाया टेस्ट करियर का 39वां अर्धशतक
श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर मैथ्यूज ने अहम मौके पर शानदार पारी खेलते हुए टीम को संभाला। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 39वां अर्धशतक रहा। पहली पारी में उन्होंने 58.72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंदों में 64 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 दर्शनीय चौके भी जमाए। मैथ्यूज श्रीलंका की ओर से टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 105 टेस्ट की 185 पारियों में 7,282 रन बनाए हैं।
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऐसे बनाया दबाव
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत से ही कसावट भरी गेंदबाजी करते हुए विरोधियों पर दबाव बनाया। 54 रनों तक आते-आते टीम के शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाज मैदान छोड़कर जा चुके थे। खास बात ये रही कि शुरुआती तीनों विकेट तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के खाते में ही गए। लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले अफरीदी ने पहले ही मैच में लय हासिल कर ली। नसीम शाह और अबरार अहमद 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
अफरीदी के टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे
अफरीदी ने पारी के तीसरे ही ओवर की दूसरी गेंद पर मदुशंका को आउट करते हुए अपना पहला शिकार बनाया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 100वां विकेट रहा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी पाकिस्तान की ओर से 100 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 18वें गेंदबाज बन गए हैं। इस फॉर्मेट में वह अब तक 26 में अब तक लगभग 24 की औसत और 3.06 की इकॉनमी से 102 विकेट ले चुके हैं।