श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: एंजेलो मैथ्यूज ने लगाया टेस्ट करियर का 39वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 109 गेंदों पर 58.72 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए। अबरार अहमद ने उन्हें सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट कराया। यह मैथ्यूज के टेस्ट करियर का 39वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 15 शतक भी लगाए हैं।
टेस्ट में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले श्रीलंकाई हैं मैथ्यूज
मैथ्यूज ने 4 जुलाई, 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ गाले में टेस्ट डेब्यू किया था। वह श्रीलंका की ओर से टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 105* टेस्ट की 185 पारियों में 7,282 रन बनाए हैं। श्रीलंका की ओर से टेस्ट में सर्वाधक रन कुमार संगाकारा ने बनाए हैं। उन्होंने 134 टेस्ट 12,400 रन बनाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 149 टेस्ट की 252 पारियों में 11,814 रन बनाए थे।