
श्रीलंका बनाम भारत: चोट के कारण लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर हुए कुसल परेरा
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा कंधे की चोट के चलते वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने आधिकारिक बयान में कहा है कि ट्रेनिंग के दौरान परेरा का दाहिना कंधा चोटिल हो गया था।
बता दें इंग्लैंड दौरे पर परेरा ने टीम की कप्तानी की थी और अब उनकी जगह दसुन शनाका को कप्तान बनाया गया है।
श्रीलंका
परेरा के बाहर होने से श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ी
इंग्लैंड दौरे पर बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ने वाले श्रीलंका के निरोशन डिकवेला, दनुश्का गुनाथिलका और कुसल मेंडिस को निलंबित किया गया है। ये तीनों ही खिलाड़ी श्रीलंका के शीर्षक्रम के बल्लेबाज हैं।
इन खिलाड़ियों के बाद अब परेरा के बाहर हो जाने से निश्चित तौर पर श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम और कमजोर हो जाएगा। अपनी पिछली सीरीज में इंग्लैंड दौरे पर करारी शिकस्त झेलनी वाली श्रीलंका की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं।
परेरा
परेरा की कप्तानी में कोई सीरीज नहीं जीत सका श्रीलंका
परेरा की कप्तानी में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। अपने घर पर खेली गई सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से जीत लिया।
वहीं इंग्लैंड दौरे पर परेरा ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी की और इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप किया।
इसके बाद इंग्लैंड के ही खिलाफ परेरा की अगुवाई में श्रीलंका ने तीन वनडे खेले, जिसमें इंग्लिश टीम ने 2-0 से सीरीज जीत ली।
कार्य्रक्रम
18 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और टीम एनालिस्ट जीटी निरोशन कोरोना पॉजिटिव पाए गए और फिर इस सीरीज के नए कार्यक्रम की घोषणा की गई।
वनडे मुकाबले 18, 20 और 23 जुलाई को खेले जाएंगे तो वहीं टी-20 मैचों का आयोजन 25, 27 और 29 जुलाई को किया जाएगा।
टीम
भारत ने भेजी है दूसरे दर्जे की टीम
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत तमाम स्टार खिलाड़ियों के इंग्लैंड में होने की स्थिति में भारत ने अपनी दूसरे दर्जे की टीम को श्रीलंका भेजा है। इस टीम में शिखर धवन, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार के अलावा अन्य खिलाड़ी एकदम नए हैं।
दूसरी ओर श्रीलंका को इंग्लैंड में टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप और वनडे सीरीज में 2-0 की हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में श्रीलंकाई टीम की राह कठिन होने वाली है।