
सेल्फ क्वारंटाइन होंगे श्रीलंका लेजेंड्स के खिलाड़ी, इंडिया के चार दिग्गज हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
क्या है खबर?
हाल ही में भारत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया गया था जिसमें संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया था। इंडिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के लेजेंड्स ने इसमें हिस्सा लिया था।
हालांकि, टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इंडिया के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब श्रीलंका की सरकार ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सेल्फ क्वारंटाइन होने के आदेश दिए हैं।
रिपोर्ट
शनिवार तक क्वारंटाइन में रहेंगे खिलाड़ी
श्रीलंकाई अखबार डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सेल्फ क्वारंटाइन में जाने का आदेश दिया गया है। सभी खिलाड़ियों को शनिवार तक क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।
शनिवार को खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा और इसमें निगेटिव रहने के बाद ही उन्हें बाहर जाने की अनुमति मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ी क्वारंटाइन में जा चुके हैं।
इंडिया लेजेंड्स
इंडिया लेजेंड्स के चार खिलाड़ी मिल चुके हैं पॉजिटिव
बीते शनिवार को सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उसी दिन रात में युसुफ पठान की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी।
अगले दिन एस. बद्रीनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बीते सोमवार की रात इरफान पठान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन हैं।
गौर करने वाली बात है कि सभी खिलाड़ियों के हल्के या फिर बिना किसी लक्षण के पॉजिटिव पाया गया है।
प्रदर्शन
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में पहुंची थी श्रीलंका
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लीग स्टेज के सभी चार मुकाबले जीतकर श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी तो वहीं भारत ने तीन में से दो मैच जीते थे और एक में उन्हें हार मिली थी।
दोनों टीमों का सामना फाइनल मुकाबले में हुआ था जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/4 का स्कोर बनाया था और 14 रनों से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था।
कोरोना के मामले
भारत और श्रीलंका में यह है कोरोना की स्थिति
भारत में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है मामलों में काफी अधिक उछाल देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते में देश में चार लाख से अधिक कोरोना के नए मामले आ चुके हैं।
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,21,49,335 हो गई है। इनमें से 1,62,468 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। दूसरी ओर श्रीलंका में 92,000 से अधिक मामले आ चुके हैं और 566 लोगों की जान गई है।