
टॉम मूडी बन सकते हैं श्रीलंका टीम के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट'- रिपोर्ट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी श्रीलंका टीम मैनेजमेंट के साथ फिर से जुड़ सकते हैं।
वह श्रीलंका टीम के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' (निदेशक) बन सकते हैं। मूडी का तीन साल तक श्रीलंकाई टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो सकता है।
बता दें 55 वर्षीय मूडी इससे पहले भी श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच के रूप में काम कर चुके हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
मूडी का अनुभव टीम के काम आ सकता है- डी सिल्वा
श्रीलंका क्रिकेट की एडवायजरी कमेटी के सदस्य अरविन्द डी सिल्वा का कहना है कि मूडी को कोचिंग के फील्ड में काफी अनुभव प्राप्त है और वह टीम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
उन्होंने Espncricinfo से कहा, "कोई व्यक्ति जो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट और IPL में शामिल रहा है और उनकी संरचना को समझता है। उसके अलावा जिसके पास कैरिबियन प्रीमियर लीग और काउंटी क्रिकेट में कोचिंग का अनुभव है। वह हमारे लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।"
कोचिंग करियर
श्रीलंका के साथ सफल रहे हैं मूडी
मूडी को प्रोफेशनल क्रिकेट में कोचिंग का लगभग दो दशक लंबा अनुभव है।
उन्होंने 2000 के शुरुआती सालों में वॉस्टरशायर के निदेशक के रूप में काम किया है। वहीं मूडी ने बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए भी इसी तरह की भूमिका निभाई है।
साल 2005 में, उन्हें श्रीलंका टीम का कोच नियुक्त किया गया। उनके कार्यकाल के दौरान श्रीलंकाई टीम 2007 विश्व कप में उपविजेता रही थी।
IPL
सनराइजर्स हैदराबाद के निदेशक हैं मूडी
मूडी को दिसंबर 2020 में आगामी IPL के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का निदेशक भी बनाया गया था।
इससे पहले मूडी ने सात साल तक SRH के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। हालांकि, IPL 2020 में उन्हें हटाकर इंग्लैंड के ट्रेवर बेलिस को कोच बनाया गया था।
SRH के मुख्य कोच के रूप में मूडी काफी सफल रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान SRH ने IPL 2016 का खिताब जीता जबकि 2018 में टीम उपविजेता रही।
एडवायजरी कमेटी
हाल ही में SLC ने बनाई थी एक कमेटी
श्रीलंका क्रिकेट टीम को अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है।
पिछले कुछ समय में निराशजनक खेलने के बाद SLC टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए पूर्व खिलाड़ियों की कमेटी बनाई है।
SLC ने अरविंदा डी सिल्वा, रोशन महानामा, कुमार संगकारा और मुथैया मुरलीधरन को चार सदस्यीय कमेटी में शामिल किया है।
ये सभी टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए काम करेंगे।