
भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने की मोटी कमाई
क्या है खबर?
हाल ही में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज की मेजबानी की।
श्रीलंका दौरे पर मौजूद भारतीय टीम में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद टी-20 सीरीज का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।
इस सफल मेजबानी के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) को अच्छा मुनाफा हुआ है।
SLC के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच हुई सीरीज से घरेलू बोर्ड ने 14.5 मिलियन डॉलर (लगभग 107 करोड़ रुपये) की कमाई की है।
बयान
यह BCCI के साथ हमारे अच्छे संबंधों के कारण संभव हुआ- मोहन डी सिल्वा
SLC सचिव मोहन डी सिल्वा ने स्वीकार किया कि यह दौरा शुरू में फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के रूप में सिर्फ तीन वनडे मैचों का था। हालाँकि, SLC अध्यक्ष शम्मी सिल्वा के आग्रह पर BCCI ने दौरे को आगे बढ़ाकर इसमें टी-20 सीरीज भी शामिल करने पर सहमति व्यक्त की थी।
मोहन डी सिल्वा ने बताया, "यह BCCI के साथ हमारे अच्छे संबंधों के कारण संभव हुआ। हमें प्रसारण और अन्य अधिकारों से 14.5 मिलियन डॉलर मिले।"
बयान
श्रीलंका बोर्ड ने BCCI का आभार व्यक्त किया
कोरोना के बीच भारत ने FTP को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका का दौरा किया, जिसके लिए मोहन डी सिल्वा ने BCCI का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने आगे कहा, "इस संदर्भ में, मैं SLC की ओर से भारतीय टीम प्रबंधन, राहुल द्रविड़ और अन्य लोगों को स्थिति की निगरानी करने के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं। वे हमसे कुछ आश्वासन चाहते थे, जो हमने पूरे किए और हम दौरे के जारी रखने में सफल हो सके।"
क्रुणाल पांड्या
दौरे के बीच में कोरोना संक्रमित हुए थे क्रुणाल पांड्या
भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या टी-20 सीरीज के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे। पहला मैच खेलने वाले क्रुणाल बची हुई टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। उनके करीबी सम्पर्क में आए आठ भारतीय खिलाड़ी भी आइसोलेशन में थे और बची हुई सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे।
संक्रमित पाए जाने के बाद क्रुणाल को भारतीय दल से अलग होटल में शिफ्ट कर दिया गया था।
जानकारी
पहली बार श्रीलंका से टी-20 सीरीज में हारा था भारत
धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी जबकि टी-20 सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
भारत और श्रीलंका के बीच यह आठवीं द्विपक्षीय टी-20 सीरीज थी। यह पहला मौका था जब द्विपक्षीय सीरीज में श्रीलंका ने भारत को मात दी हो। इससे पहले अब तक छह सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की थी और एक सीरीज ड्रॉ रही थी।