Page Loader
श्रीलंका बनाम भारत: क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव, स्थगित हुआ आज रात होने वाला दूसरा टी-20 मैच
भारतीय टीम से आया कोरोना संक्रमण का मामला

श्रीलंका बनाम भारत: क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव, स्थगित हुआ आज रात होने वाला दूसरा टी-20 मैच

लेखन Neeraj Pandey
Jul 27, 2021
03:56 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आज रात खेला जाना था, लेकिन अब इस मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अब बुधवार की रात खेला जाएगा। मैच को स्थगित करने के पीछे का कारण भारतीय कैंप में आया कोरोना मामला बताया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया है कि ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

कार्यक्रम

लगातार खेले जाएंगे आखिरी दो मैच

सीरीज का आखिरी टी-20 गुरुवार को खेला जाना था। दूसरे मैच के स्थगित होने की स्थिति में अब बुधवार और गुरुवार को लगातार आखिरी दो मैच खेले जाएंगे। श्रीलंका और भारत के बीच चल रही इस सीरीज का समापन तय शेड्यूल पर ही होगा, लेकिन अब भारतीय खिलाड़ी तय शेड्यूल पर अपने घर वापस नहीं जा पाएंगे। पहले के कार्यक्रम के हिसाब से वे गुरुवार की रात वापस होने वाले थे।

संपर्क

करीबी संपर्क में थे आठ खिलाड़ी

कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट मंगलवार की सुबह आई है। आठ भारतीय खिलाड़ियों को संक्रमित मिले खिलाड़ी के करीबी संपर्क में पाया गया है और सभी को अब आइसोलेशन में रखा गया है। श्रीलंका की टीम से अब तक कोई कोरोना संक्रमण की खबर नहीं आई है। हालांकि, बुधवार की सुबह उनका फिर से टेस्ट किया जाएगा। यदि नए टेस्ट में सारे लोग निगेटिव पाए जाते हैं तभी मैच बुधवार को खेला जा सकेगा।

शॉ और यादव

शॉ और यादव के लिए बढ़ी मुश्किलें

टीम में कोरोना का मामला आने के बाद अब पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किए गए शॉ और यादव श्रीलंका के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के लिए निकलने वाले थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन आठ खिलाड़ियों को करीबी संपर्क के आधार पर आइसोलेट किया गया है उनमें शॉ और यादव भी शामिल हैं।

सीरीज

शुरु होने के पहले ही रिशेड्यूल हुई थी सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी, लेकिन इस सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से हुई थी। इंग्लैंड दौरे से वापस आने वाली श्रीलंका टीम को सीधे बबल में प्रवेश कराया गया था, लेकिन तीसरे दिन ही उनके बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद टीम के एनालिस्ट जीटी निरोशन भी कोरोना संक्रमित मिले थे।